ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कैसे करें- Ola Electric Scooter Booking: जैसा की आप लोगों को मालूम है कि आज की तारीख में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिक मात्रा में खरीद रहे हैं क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दामों से लोग काफी परेशान हो चुके हैं | ऐसे में ओला कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है जिस की बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ऐसे में अगर आप भी ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उस की बुकिंग करनी होगी तभी जाकर आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद पाएंगे इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में Ola Electric Scooter Booking kaise kare के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए हमारा आर्टिकल आखिर तक पढ़े-
Ola Electric Scooter Booking Kaise Kare 2023
आर्टिकल का प्रकार | ओला ऑनलाइन बुकिंग |
आर्टिकल का नाम | ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कैसे करें |
साल | 2023 |
कौन बुकिंग कर सकता है | कोई भी व्यक्ति |
बुकिंग प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | click here |
A. ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग
● सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करें
● अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे
● जिसके बाद reserve now पर क्लिक करना है।
● अब आपको कलर और मॉडल नंबर यहां पर चयन करना है
● फिर reserve now for ₹499 पर क्लिक करना है
● जिसके बाद मोबाइल नंबर डालेंगे
● अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा
● ओटीपी को खाली बॉक्स में डालेंगे और पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
● इस प्रकार आप का ओला स्कूटर बुक हो जाएगा
B. ऑफिसियल ऐप्प के द्वारा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग
ओला के ऑफिशल एप्स के माध्यम से भी आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुकिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एप्स डाउनलोड करना होगा फिर आप इसे मोबाइल में ओपन कर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक कर सकते हैं |
C. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑफ़लाइन बुकिंग – (Ola Booking Offline Mode)
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑफलाइन बुकिंग भी आप कर सकते हैं इसके लिए आपको नजदीकी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में जाना होगा और वहां पर जाकर अपनी पसंद का इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक कर सकते हैं इसके लिए आप पैसे वहां पर नगद या ऑनलाइन तरीके से भी पेमेंट कर सकते हैं | भारत के 11 बड़े शहरों में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम स्थित है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं
बेंगलुरू, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, दिल्ली, हैदराबाद, कोटा, नागपुर, रांची और वदोडरा शामिल हैं।
Important Links for Ola Electric Scooter Online Booking
Official website | click here |
Download Ola Electric App | click here |
ओला स्कूटर बुकिंग स्टेटस कैसे चेक करें?
स्कूटर की बुकिंग पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक मैसेज आएगा उसमें आपकी बुकिंग संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होंगे ऐसे में अगर आप ओला स्कूटर बुकिंग का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप ओला मोबाइल एप्स में जाकर अपने रजिस्टर नंबर से लॉगिन कर बुकिंग स्टेटस तुरंत चेक कर सकते हैं |
Ola S1 Vs OLA S1 Pro Vs OLA S1 Air (Overview)
Specifications | Ola S1 Air | Ola S1 | Ola S1 Pro |
Price | 84,999 ₹ | 99,999 ₹ | 129999 |
Range (ARAI/True) | 101/76 km | 141 / 128 km | 181 / 170 km |
Top Speed | 85 km/ph | 95 km/ph | 116 km/ph |
Also Read: Waaree Solar Franchise Apply
FAQ’S Ola Electric Scooter Booking Kaise Kare 2023
Q. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर EMI पर कैसे खरीदें?
Ans: ओला स्कूटर आप emi पर खरीद सकते हैं। इसके लिए जब आप पेमेंट करेंगे तो आप अपने पसंद के मुताबिक EMI ऑप्शन का चयन कर सकते हैं |
Q2. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी कब होगा?
Ans: फिलहाल स्कूटर के बुकिंग होने के से तुरंत बाद आपके डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। आपको मैसेज या ईमेल के माध्यम से इस बात की सूचना दे दी जाएगी कि आपको ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कब तक डिलीवरी किया जाएगा |
Q3. बुकिंग के बाद ओला स्कूटर कैसे खरीदें?
Ans: ओला की बुकिंग अब आप ऑनलाइन ऑफिशियल साइट या फिर ऑफलाइन एक्सपीरियंस सेंटर से जाकर कर सकते