DGVCL Bijli Bill Check : जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के समय में जितनी भी बिजली कंपनियां है वह अपने कस्टमर को बिजली संबंधित जितने भी सुविधा और सर्विस है उसका लाभ ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रदान करेंगे ताकि कस्टमर को बिजली विभाग के दफ्तर के चक्कर लगाए ना पड़े और वह घर बैठे सभी प्रकार के सर्विस का लाभ उठाता है ऐसे में अगर आप गुजरात में रहते हैं और आप ने गुजरात के दक्षिण गुजरात बिजली कंपनी से बिजली का कनेक्शन लिया है I आप बिजली बिल चेक करना चाहते हैं और साथ में उसका भुगतान भी लेकिन उसकी प्रक्रिया के बारे में आपके पास कोई भी जानकारी नहीं है तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं:-
DGVCL Bijli Bill Check 2024 – Overview
आर्टिकल का प्रकार | बिजली बिल |
आर्टिकल का नाम | दक्षिण गुजरात बिजली बिल चेक |
साल | 2024 |
कौन चेक कर सकता है | गुजरात के रहने वाले नागरिक |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
Also Read: सोलर वाटर पंप प्राइस लिस्ट 2024 | Solar Water Pump Rate List
Dakshin Gujarat Vij Company Ltd
Dakshin Gujarat बिजली बिल चेक करना काफी आसान है इसके लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा वहां पर आपको बिजली बिल चेक करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे और जो भी आवश्यक आपसे जानकारी मांगी जाए उसका विवरण देंगे और आप इस प्रकार अपना दक्षिण गुजरात बिजली बिल चेक कर सकते हैं दक्षिण गुजरात जिला सूची DGVCL के अंतर्गत आते है:-
- भरूच (Bharuch)
- डांगनर्मदा (Danganarmada)
- नवसारी (Navsari)
- सूरत (Surat)
- तापी (Tapi)
- वलसाड (Valsad)
दक्षिण गुजरात बिजली बिल चेक कैसे करें?
दक्षिण गुजरात बिजली बिल चेक करना काफी आसान है इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रतिक्रियाओं का अनुसरण करना होगा तभी जाकर आप अपना बिजली बिल चेक कर पाएंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं –
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट DGVCL पर विजिट करें
- अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको कंजूमर कार्नर में दिए हुए View Latest Bill Details विकल्प को सेलेक्ट करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको 11 अंकों का कंजूमर नंबर डालना होगा अब आपको
- वेरिफिकेशन कोड भी दिखाई पड़ेगा उसका भी विवरण आप जाएंगे |
- जिसके बाद आप Search बटन पर क्लिक कर देंगे |
- आपके सामने आपके बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा जिसमें आपका नाम कंजूमर नंबर और कितना अमाउंट आफ का बिजली बिल इस महीने है उसका पूरा डिटेल आपको दिखाई पड़ेगा I
- इस प्रकार आप आसानी से दक्षिण गुजरात का बिजली बिल चेक कर सकते हैं |
DGVCL Bijli Bill Payment
दक्षिण गुजरात का बिजली बिल का पेमेंट करना काफी आसान है इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का स्टेप बाय स्टेप अनुसरण करना होगा तभी जाकर आप अपना बिजली बिल का भुगतान कर पाएंगे आइए जानते हैं उसके बारे में –
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट DGVCL पर विजिट करें |
- अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको कंजूमर कार्नर में दिए हुए View Latest Bill Details विकल्प को सेलेक्ट करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको 11 अंकों का कंजूमर नंबर डालना होगा अब आपको वेरिफिकेशन कोड भी दिखाई पड़ेगा उसका भी विवरण आप जाएंगे
- जिसके बाद आप search बटन पर क्लिक कर देंगे
- आपके सामने आपके बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा जिसमें आपका नाम कंजूमर नंबर और कितना अमाउंट आफ का बिजली बिल इस महीने है उसका पूरा डिटेल आपको दिखाई पड़ेगा I
- इसके बाद नीचे की तरह बाप को बिजली बिल भुगतान करने का ऑप्शन pay now दिखाई पड़ेगा उस पर आपके लिए करेंगे
- अब आपके सामने बिजली बिल भुगतान करने के कई ऑप्शन आएंगे उनमें से किसी एक का ऑप्शन का चयन करेंगे
- जिसके बाद आप अपना बिजली बिल भुगतान कर दीजिए और साथ में रसीद भी डाउनलोड कर लीजिए ताकि अगर भविष्य में रसीद जरूरत पड़े तो आप उसे प्रस्तुत कर सके I
FAQ’s DGVCL Bijli Bill Check
Q गुजरात का लाइट बिल कैसे चेक करें ?
गुजरात का लाइट बिल चेक करने के लिए www.dgvcl.com वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद कंस्यूमर कार्नर में View Latest Bill Details क्या ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको अपना कंजूमर नंबर यहां पर डालना होगा जिसके बाद आप आसानी से बिजली बिल चेक कर सकते हैं I
Q.दक्षिण गुजरात बिजली बिल कैसे देखें ?
Ans .दक्षिण गुजरात बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिए www.dgvcl.com वेबसाइट में जाइये। यहाँ अपना कंस्यूमर नंबर डालकर कर आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं इसके अलावा आप अपने पेटीएम फोन पे ऐप और गूगल पे ऐप के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं
Q.गुजरात में कंस्यूमर नंबर कैसे पता करें?
Ans. गुजरात में कंजूमर नंबर अगर आपको पता करना है तो इसके लिए आप नजदीकी बिजली विभाग जा सकते हैं इसके अलावा जो बिजली का बिल आपके घर आता है वहां पर भी उपभोक्ता नंबर लिखा हुआ दिखाई पड़ता है सबसे महत्वपूर्ण बात उपभोक्ता नंबर जाने के लिए 1912 पर भी आप फोन कर सकते हैं I