ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता हैं?
Off-Grid Solar Systems Kya Hota Hai:- ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम बैटरी से चलने वाली सोलर सिस्टम है . जिससे बिजली जनरेट करने के लिए सरकारी ग्रेड की आवश्यकता नहीं होती है . यह सोलर पैनल, सोलर बैटरी और सोलर इन्वर्टर के साथ कम्पलीट सोलर सेटअप है। दूसरे सोलर सिस्टम की तरह ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (Off- GRID Solar System) सूर्य के प्रकाश को बिजली में तब्दील करने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल करता है I
ऐसे में अगर आप भी ऑफ ग्रिड ग्रिड ( Off Grid solar system) सोलर सिस्टम खरीदना चाहते हैं, लेकिन इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम इस आर्टिकल में आपको इससे संबंधित सभी चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जैसे- ऑफ -ग्रिड सोलर सिस्टम की विशेषताएं (Off Grid Solar Systems Characteristics). ऑफ -ग्रिड सोलर सिस्टम काम कैसे करता है?
ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के प्राइस (Off Grid Solar Systems Price List 2023) ऑफ ग्रिड सोलर के लाभ और हानि ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी,( Off Grid Solar Systems Subsidy) ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम कंपनी नाम अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं .
ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है?
Off Grid Solar Systems kya Hai
आर्टिकल का प्रकार | सोलर पैनल |
आर्टिकल | ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है |
साल | 2023 |
ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने के फायदे | बिजली के खर्च को कम कर सकते हैं |
कीमत कितनी होगी | 70 से 75 हजार रुपये प्रति किलोवाॅट |
कहां से खरीदेंगे | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम की विशेषताएं | Off Grid Solar Systems Characteristics
- ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर जहां पर बिजली उपलब्ध नहीं है . वहां पर तत्काल में बिजली उपलब्ध करवाने का काम करती है I
- भारत में कई ऐसी जगह है जहां पर बिजली ट्रांसमीटर की काफी जटिल समस्या है जिसके कारण बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है . ऐसी जगह पर Off- GRID Solar System बिजली की आपूर्ति करता है I
- इसकी कीमत थोड़ी महंगी होती है I
- हर बजट रेंज में Off Grid Solar Systems मिल जाएगा I
- जादा मेंटिनेंस या देखभाल की की जरूरत नहीं है I
ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम काम कैसे करता है? How to Work Off GRID SOLAR SYSTEMS
ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम पूरी तरह से सोलर और बैटरी पर काम करता है . इस सिस्टम में इस्तेमाल होने वाला सोनल पैनल DC करंट बनाता है और जिसके माध्यम से बैटरी चार्ज हो जाती है . दिन के समय जब सूर्य की रोशनी होती है या सोलर पैनल से बनने वाले बिजली से लोड को चलाता है और बाकी बची सूर्य ऊर्जा की मदद से बैटरी चार्ज होती है I जिससे रात के समय में भी आप बिजली का इस्तेमाल कर पाते हैं। ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम Main Line यानी मीटर से आ रही बिजली चले जाने पर इन्वर्टर और बैटरी की मदद से बिजली उपलब्ध करवाता है।
Off Grid Solar Panel System की सबसे बड़ी विशेषता होती है कि इसका सिस्टम जितना बड़ा होगा उतना अधिक समय आपको ब्रेकअप भी मिलेगा . आसान शब्दों में समझें कि अगर इसका सिस्टम छोटा होगा तो आप इसके द्वारा उत्पादित बिजली का इस्तेमाल केवल दिन में ही कर पाएंगे रात को नहीं कर पाएंगे I इसलिए आप हमेशा बड़े आकार का ही ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम खरीदें अगर आप को बिजली का का इस्तेमाल अधिक मात्रा में करना है तो I
विक्रम सोलर पैनल प्राइस लिस्ट 2023
ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम प्राइस | Off Grid Solar Systems Price
Off Grid Solar Systems की कीमत आमतौर पर छोटे सिस्टम के लिये 70 से 75 हजार रुपये प्रति किलोवाॅट और बड़े सिस्टम के लिये 55 हजार से 65 हजार प्रति किलोवाॅट तक हो सकती है। हालांकि कस्टमाइज सोलर सिस्टम की कीमत उपरोक्त सिस्टम से कम या ज्यादा भी हो सकती है। इसलिए अगर आप अपने घर में Off Grid Solar Panel Systems लगाना चाहते हैं तो आप किसी सोलर एक्सपर्ट से इसके बारे में बातचीत कर सकते हैं . जिसके मुताबिक आपको आसानी से समझ में आ जाएगा कि ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की प्राइस क्या होती है?
UTL सोलर पैनल प्राइस लिस्ट 2023
ऑफ ग्रिड सोलर के लाभ और हानि | Off Grid Solar Profit and Loss
Off Grid Solar Profit | ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम के लाभ
- यह उपयोग के अनुसार 6-48 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करता है।
- ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का संचालन बैटरी के द्वारा होता है . इसलिए सरकारी ग्रिड पर इसकी निर्भरता कम होती है I
- ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम बिजली ग्रेड के बिना भी काम करता है . इसलिए आपको बिजली के बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा I
- इस सिस्टम की पेबैक अवधि 5-7 साल तक है। उसके बाद आपको कई सालों तक आपको बिजली फ्री में मिलेगी I
टाटा सोलर पैनल प्राइस लिस्ट 2023
Off Grid Solar Disadvantage | ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम के नुकसान
- ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम के मुकाबले महंगे होते हैं . इसलिए इसे खरीद पाना है सभी लोगों के लिए संभव नहीं है I
- जब बैटरी पूरी तरह से रिचार्ज हो जाता है तो अगर आप बिजली का उपयोग नहीं करते हैं . तो इसमें आप नेट मीटरिंग का इस्तेमाल नहीं करें जिसके कारण बिजली बर्बाद होती है I
- सोलर बैटरी को 5 से 7 साल बाद बदलना पड़ सकता है।
ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी | On Grid Solar Systems Subsidy
सरकार की तरफ से सोलर सिस्टम को प्रोत्साहित करने के लिए करने के लिए सब्सिडी भी दी जाती है ऐसे में अगर आप Off Grid Solar Systems खरीद रहे हैं तो आपको सरकार की तरफ से निम्नलिखित प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-
- 1kW सोलर सिस्टम – 3kW सोलर सिस्टम = 40% सब्सिडी
- 4kW सोलर सिस्टम – 10kW सोलर सिस्टम = 20% सब्सिडी
ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम कंपनी नाम | Off Grid Solar Systems Company
- Loom Solar Pvt. Ltd
- Luminous
- Microtek
- Tata Power Solar Systems Ltd
- Havells Solar
- Vikram Solar Pvt. Ltd
FAQ’s Off- GRID Solar System
Q. ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है?
Ans .ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में आप सोलर पैनल द्वारा प्रोडूसेड अतिरिक्त बिजली को सोलर बैटरी में स्टोर कर सकते हैं। आप रात में या जब पैनल बिजली जनरेट नहीं कर रहे हों, तब संग्रहीत बिजली का उपयोग कर सकते हैं।
Q. ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम कहां इंस्टॉल कर सकता हूं?
Ans. यह पूरी तरह आप पर निर्भर है। आप इसे अपनी छत पर इंस्टॉल कर सकते हैं या तो आप इसे किसी भी छाया मुक्त स्थान पर इंस्टॉल कर सकते हैं।
Q.क्या ” ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम” पर कोई सरकारी सब्सिडी है?
Ans. हां, सोलर पैनल पर सरकार की तरफ से 40% की सब्सिडी दी जाती है
Q.ऑफ ग्रिड सोलर इन्वर्टर क्या है?
Ans.ऑफ ग्रिड सिस्टम में सोलर इनवर्टर कन्वेंशनल इनवर्टर के रूप में वर्क करते हैं। यह सोलर ऍप्लिकेशन्स के लिए सिर्फ एक अपग्रेड है।