Gramin Bijli Bill Check 2023: गांव में घरेलू और खेती के लिए जिन लोगों ने बिजली का कनेक्शन लिया है उनको प्रत्येक महीने बिजली विभाग के द्वारा बिजली का बिल भेजा जाता है लेकिन कई बार बिजली बिल वितरण करने वाले company के द्वारा बिजली का बिल नहीं भेजा जा रहा है तो आप ऑनलाइन तरीके से अपने बिजली बिल चेक कर सकते हैं | जैसा की आप लोगों को मालूम है कि आज की तारीख में सभी कंपनियों के द्वारा बिजली बिल चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट लांच किया गया है | अगर आप भी गांव का बिजली बिल चेक कैसे करें ?उसकी प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते हैं तो’ इसलिए यहाँ हम बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि गांव का बिजली बिल कैसे चेक करें ? चलिए शुरू करते है।
Gramin Bijli Bill Check करने के लिये जरूरी दस्तावेज क्या हैं?
● कंजूमर नंबर
● मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन
हमें Online Gramin Bijli Bill घर बैठे चेक क्यों करना चाहिये?
ऑनलाइन ग्रामीण बिजली बिल घर बैठे चेक करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसके लिए आपको सरकारी बिजली विभाग के दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है ‘ बल्कि आप घर बैठे आसानी से अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं | पुलिस की प्रक्रिया काफी सहज और फास्ट होती है | इसलिए हमें Online Gramin Bijli Bill घर बैठे चेक करें |
ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें? Gramin Bijli Bill Kaise Check Karen
ग्रामीण बिजली बिल चेक कैसे करेंगे तो हम आपको बता दें कि आपने जिस बिजली कंपनी से बिजली का कनेक्शन लिया है उस कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट पर आप विजिट करेंगे और यहां पर आप अपना बिजली बिल आसानी से चेक कर सकते हैं उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-
● अपने क्षेत्र के बिजली विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें |
● अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर Bijli bill के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
● अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आप अपना कंजूमर नंबर और कैप्चा कोड का विवरण देंगे |
● फिर आप समिट के बटन पर क्लिक करेंगे
● जिसके बाद आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा
● इस तरीके से आप ग्रामीण बिजली बिल चेक कर सकते हैं |
Google Pay से ऑनलाइन ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें?
● सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Pay को ओपन करेंगे |
● जिसके बाद आप बिजली बिल चेक करने के विकल्प में जाएंगे |
● फिर आपको अपने बिजली कंपनी का चयन करना है |
● इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आप अपना कंजूमर नंबर डालेंगे और search के बटन पर क्लिक करेंगे |
● इसके बाद आपको वेरिफिकेशन कोड यहां पर डालना है |
● जिसके बाद बिजली बिल आपका कितना है उसका पूरा विवरण आपके सामने आ जाएगा |
Also Read: Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करे
राज्य के अनुसार गांव का बिजली बिल चेक करें | Statewise Bijli Bill Check Karen
राज्य का नाम | राज्य का नाम |
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश) | Manipur (मणिपुर) |
Assam (असम) | Meghalaya (मेघालय) |
Arunachal Pradesh | Mizoram (मिजोरम) |
Bihar (बिहार) | Nagaland (नागालैंड) |
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) | Odisha (उड़ीसा) |
Delhi (दिल्ली) | Punjab (पंजाब) |
Gujarat (गुजरात) | Rajasthan (राजस्थान) |
Goa (गोवा) | Sikkim (सिक्किम) |
Haryana | Tamil Nadu (तमिल नाडू) |
Himachal Pradesh | Telangana (तेलंगाना) |
Jharkhand | Tripura (त्रिपुरा) |
Kerla (केरल) | Uttar Pradesh |
Karnataka | Uttrakhand |
Maharashtra (महाराष्ट्र) | West Bengal (पश्चिम बंगाल) |
Madhya Pradesh |
Also Read: बिजली बिल भुगतान की रसीद डाउनलोड कैसे करें
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बिजली बिल कैसे देखें? – UP Gramin Bijli Bill Check
● सबसे पहले उत्तर प्रदेश के बिजली कंपनी uppcl mpower पर विजिट करें
● अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको अपना कंजूमर नंबर डालना होगा जो 12 अंकों का होता है |
● इसके बाद कैप्चा कोड का विवरण देंगे |
● जिसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |
● आपके सामने आपका बकाया बिजली बिल दिखाई देगा अपने बिजली बिल की संपूर्ण जानकारी देखने के लिए आपको View/Print Bill के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
● आप चाहे तो इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं जिसमें आपके बिजली बिल का पूरा विवरण रहेगा |
● इस प्रकार आप आसानी से अपना ग्रामीण बिजली बिल देख सकते हैं |
गांव का बिल कैसे चेक करें Summary
गांव का बिल कैसे चेक करेंगे तो हम आपको बता दें कि आपने जिसे भी बिजली कंपनी से बिजली का कनेक्शन लिया है उसके official website पर जाकर आप अपना बिजली का बिल चेक कर सकते हैं | इसके अलावा अगर आपको ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने में दिक्कत आ रही है तो आप नजदीकी बिजली विभाग के दफ्तर जा सकते हैं | वहां पर आप का बिजली बिल कितना है | उसके बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी |
Also Read: ग्रामीण बिजली बिल लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें
FAQ’s: Gramin Bijli Bill Check 2023
Q. बिजली बिल चेक करने के लिए क्या चाहिए ?
Ans. ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए बिजली बिल का अकाउंट नंबर चाहिए रहेगा। इसके द्वारा ही आप ऑनलाइन अपना बिल देख पाएंगे। अगर आपको अपना अकाउंट नंबर मालूम तब पुराने बिल में देख सकते है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1912 या विद्युत कार्यालय से भी बिल अकाउंट नंबर प्राप्त कर सकते है।
Q. ग्रामीण बिजली बिल List कैसे चेक करें ?
Ans. ग्रामीण बिजली बिल List UP चेक करने के लिए यूपी पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके बाद कनेक्शन सर्विस में नई कनेक्शन लिस्ट विकल्प को चुनें। अब जिसका – जिसका नया कनेक्शन आया होगा, उसकी लिस्ट यहाँ दिखाई देगा। अगर ऑनलाइन चेक नहीं कर पाए तो नजदीकी बिजली ऑफिस में जाकर भी लिस्ट देख सकते है।
Q. ग्रामीण बिजली बिल नहीं आए तो क्या करें?
Ans. ग्रामीण बिजली बिल नहीं आया है तो आपको नजदीकी बिजली विभाग का दफ्तर जाना होगा और वहां पर जाकर कारण मालूम करना होगा कि किस कारण से आपका बिजली भी नहीं आया है |