MP Bijli Bill Kaise Check Kare : यदि आप एमपी में रहते हैं और अपने बिजली का कनेक्शन लिया है तो आपको सही वक्त पर अपना बिजली बिल का भुगतान करना होगा नहीं तो आपको कई प्रकार के एक्स्ट्रा चार्ज बिजली विभाग को देने होंगे। तभी जाकर आप बिजली का इस्तेमाल कर पाएंगे कई बार बिजली विभाग के तकनीकी खराबी के कारण आपके घर पर सही वक्त पर बिजली का बिल नहीं आ पाता हैं। जिसके कारण आप बिजली का बिल का भुगतान नहीं कर पाते हैं। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश में बिजली विभाग के द्वारा बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है, ताकि बिजली उपभोक्ता आसानी से घर बैठे MP Bijli Bill Online चेक कर सकते हैं। यहां प्रक्रिया बिल्कुल सहज और आसान है इसके माध्यम से आप काफी कम समय में अपना बिजली बिल प्रिंट आउट कर सकते हैं चलिए जानते हैं कि मध्य प्रदेश में बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखेंगे
MP Bijli Bill Kaise Check Kare
Madhya Pradesh electricity bill को Online Check करने के लिए आपके पास पंजीकृत बिजली अकाउंट IVRS नंबर होना चाहिए। इसी के साथ इंटरनेट के माध्यम से बिजली बिल को चेक करने हेतु डिवाइस आपके पास उपलब्ध होनी चाहिए। जिसमें Mobile या Laptop, Computer हो सकते हैं। यदि बिजली उपभोक्ता के पास पंजीकृत अकाउंट नंबर नहीं है। तो वह Online Portal से नाम द्वारा भी अपने उपभोक्ता संख्या IVRS नंबर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता के नाम से पहले से आया हुआ पुराना बिल भी ढूंढ सकते हैं। बिल पर दिए गए कस्टमर आईडी, IVRS नंबर ही उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए काफी है।
मध्य प्रदेश बिजली उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर (Madhya Pradesh Electricity Consumer Helpline Number)
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण हेतु सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर सुविधा शुरू की गई है। 1912 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बिजली उपभोक्ता अपने उपभोक्ता संख्या तथा बिजली बिल नहीं प्राप्त होने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें: बिजली चोरी की शिकायत कहां करें
MPKVVCL बिजली बिल स्टेटस कैसे चेक करें (How to Check MPKVVCL Electricity Bill Status)
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के Official Portal पर विजिट करके आप उपभोक्ता संख्या, IVRS नंबर दर्ज कर Bill Status की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपका बिजली बिल पहले से भुगतान किया जा चुका है। तो यहां पर आप अपने भुगतान संख्या को चेक कर सकते हैं। इसी के साथ बकाया होने की स्थिति में बकाया राशि एवं जमा होने की तिथि देख सकते हैं।
MPPKVVCL मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें?
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा यदि आपने बिजली का कनेक्शन लिया है और आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल सहज और सरल है उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.mpez.co.in को ओपन करें।
- होम पेज में पहुंच जाएंगेे
- अब आपको मेनू बार में जाना है जहां आपको Consumer Services के ऑप्शन क्लिक करना होगा।
- अब आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे जहां पर आपको ड्रॉप डाउन करके नीचे की तरफ जाना है वहां पर आप View & Pay Your Bills Online के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
- एक नया पेज आएगा यहां पर आप Pay Your LT Bill के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपके सामने View & Pay Your LT Bill का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक कर देना हैं।
- अगले पेज में पहुंच जाएंगे यहां पर IVRS Number नंबर का विवरण दर्ज करेंगे और फिर आप Click to Proceed के बटन पर क्लिक दें।
- इसके बाद स्क्रीन पर बिजली बिल का पूरा विवरण आया जाएगा आप चाहे तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं
- इस तरीके से आप मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड (MPPKVVCL) का बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
Also Read: मध्य प्रदेश बिजली बिल माफी योजना
MPPKVVCL: मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखेंगे
- सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट mpwzservices.mpwin.co.in
- पर Visit करें।
- होम पेज पर पहुंच जाएंगे
- मेनू बार में आपको Online Bill Payment के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
- नए पेज में आ जाएंगे यहां Retail Bill Payment LT (एलटी रिटेल बिल भुगतान) के ऑप्शन का चयन करें।
- यहां पर आपको IRVS Number का विवरण दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको View & pay energy के Option पर क्लिक कर देंगे
- इसके बाद आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा आप चाहे तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- इस तरीके से आप ऑनलाइन मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का बिजली बिल चेक कर सकते हैं।
MPMKVVCL: मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड बिजली बिल कैसे चेक करें –
- सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट portal.mpcz.in/web/ पर पर जाना होगा |
- होम पेज पर पहुंच जाएंगे
- यहां पर आपको बिजली बिल पेमेंट के नीचे Click Here to Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे जहां आपको बिल पेमेंट का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा
- यहां पर आप Account No./ IVRS Number या Mobile Number नंबर का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उनमें से कोई भी एक ऑप्शन आप Select कर लेंगे
- आपने जिस ऑप्शन का चयन किया है उससे संबंधित जानकारी यहां पर दर्ज करेंगे
- अब आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे
- अब आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा।
- इस तरीके से आप ऑनलाइन MPMKVVCL का बिजली बिल चेक कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया | Process to check Madhya Pradesh electricity bill online
मध्य प्रदेश बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन MPPKVVCL ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करके बिजली बिल को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। तथा इससे जुड़ी सभी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
- सबसे पहले मध्य प्रदेश के MPPKVVCL ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।
- वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे View & Pay Energy Bill MP पर क्लिक करें।
- IVRS नंबर दर्ज करें।
- IVRS नंबर दर्ज करने के पश्चात View & Pay Energy Bill MP पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको बिजली उपभोक्ता का बिल विवरण दिखाई देगा।
बिल स्टेटस के आधार पर अपने बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा बकाया होने की स्थिति में यहां से बिल जमा किया जा सकता है।
IVRS नंबर कैसे प्राप्त करें | How to get MP IVRS Number
एमपी बिजली उपभोक्ता के पास IVRS नंबर होना आवश्यक है। IVRS बिजली उपभोक्ता के पंजीकृत उपभोक्ता संख्या होती है। IVRS आधार पर बिजली उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। ऑनलाइन अपने बिजली बिल का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसे प्राप्त करने के लिए आप अपने पुराने बिजली बिल को चेक जरूर करें या 1912 पर कॉल करके IVRS उपभोक्ता संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एमपी विद्युत वितरण कंपनियां | MP Electricity Distribution Companies
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 3 विद्युत वितरण कंपनियों को बिजली वितरण की जिम्मेदारी अधिकृत की गई है :-
1. | मध्यक्षेत्र विद्धुत वितरण भोपाल – MPMKVVCL |
2. | पूरवक्षेत्र विद्धुत वितरण जबलपुर – MPPKVVCL |
3. | मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत् वितरण – MPPKVVCL |
क्षेत्र के अनुसार बिजली उपभोक्ता दी गई बिजली वितरण कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर बिजली बिल से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एमपी बिजली उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर (MP Electricity Consumer Helpline Number)
मध्य प्रदेश बिजली उपभोक्ताओं के लिए विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा हेल्पलाइन नंबर, टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं जो इस प्रकार हैं:-
MP Electricity Consumer Helpline Number – 18002331912 | टोल फ्री नंबर – 1912 |
FAQs: MP Bijli Bill Kaise Check Kare
Q. मध्य प्रदेश में बिजली बिल चेक करने के लिए कौन से नंबर की जरूरत पड़ती है?
Ans. मध्य प्रदेश में बिजली बिल चेक करने के लिए IRVS Number की जरूरत पड़ती हैं।
Q. मध्य प्रदेश में बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं?
Ans. मध्य प्रदेश में बिजली बिल का ऑनलाइन अगर आप भुगतान करना चाहते हैं तो उसके लिए आपने जिस क्षेत्र के बिजली कंपनी से बिजली का कनेक्शन लिया है उसका ऑफिशल पोर्टल पर जाकर आप बिजली बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।
Q. मध्य प्रदेश बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans. मध्य प्रदेश में यदि आपको बिजली से संबंधित कोई भी समस्या है तो आप मध्य प्रदेश बिजली विभाग के बिजली टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं इसके माध्यम से आप बिजली संबंधित कोई भी समस्या ऑनलाइन तरीके से दर्ज करवा सकते हैं मध्य प्रदेश बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क करें
Q. एमपी बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?
Ans. मध्य प्रदेश राज्य में 3 विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत सप्लाई की जाती है। जिसमें MPMKVVCL, MPPKVVCL, MPPKVVCL ऑफिशल वेबसाइट पर बिजली बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, MP Electricity Bill Status को देख सकते हैं। यहां पर आप बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं तथा भुगतान तिथि एवं बकाया राशि की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
Q. IVRS नंबर कैसे प्राप्त करें?
Ans. मध्य प्रदेश की बिजली उपभोक्ताओं के पास IVRS नंबर होना आवश्यक है। IVRS नंबर बिजली उपभोक्ता पंजीकृत संख्या होती है। इसी संख्या के आधार पर ऑनलाइन माध्यम से बिजली स्टेटस को चेक किया जा सकता है। बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। IVRS संख्या जानने के लिए उपभोक्ता अपने पुराने बिजली बिल को ढूंढ सकते हैं। इसके अतिरिक्त 1912 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी उपभोक्ता पंजीकृत संख्या प्राप्त की जा सकती है।
Q. MPMKVVCL बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?
Ans.मध्य प्रदेश मध्यक्षेत्र विद्धुत वितरण भोपाल MPMKVVCL बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर बिजली बिल से संबंधित स्टेटस पर क्लिक करें। यदि आप बिजली बिल का भुगतान करना चाहते हैं या ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो डिटेल बिजली बिल भुगतान पर क्लिक करें। उपभोक्ता संख्या IVRS नंबर दर्ज करें। आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार बिजली बिल स्टेटस आपके सामने होगा।
Q. MPPKVVCL बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?
Ans. मध्य प्रदेश पूरवक्षेत्र विद्धुत वितरण जबलपुर – MPPKVVCL बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर बिजली बिल से संबंधित स्टेटस पर क्लिक करें। यदि आप बिजली बिल का भुगतान करना चाहते हैं या ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो डिटेल बिजली बिल भुगतान पर क्लिक करें। उपभोक्ता संख्या IVRS नंबर दर्ज करें। आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार बिजली बिल स्टेटस आपके सामने होगा।
Q. MPPKVVCL बिजली बिल कैसे चेक करें?
Ans. मध्य प्रदेश पूरवक्षेत्र विद्धुत वितरण जबलपुर – MPPKVVCL बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें होम पेज पर बिजली बिल से संबंधित स्टेटस पर क्लिक करें। यदि आप बिजली बिल का भुगतान करना चाहते हैं या ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो डिटेल बिजली बिल भुगतान पर क्लिक करें। उपभोक्ता संख्या IVRS नंबर दर्ज करें। आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार बिजली बिल स्टेटस आपके सामने होगा।