Smart Bijli Meter Recharge:- आज के समय में बिजली की चोरी एक आम समस्या बन चुकी है। हर जगह बिजली की चोरी जब तीव्रता से बढ़ने लगी इस साल के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रीपेड मीटर और पोस्टपेड मीटर योजना का सुझाओ दिया। भारत के अलग-अलग राज्य में प्रीपेड स्मार्ट मीटर योजना शुरू किया जा रहा है। अगर आप भी इस नए तरह के बिजली मीटर के उपयोग को लेकर परेशान है की स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज कैसे करें या स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना क्या है तो आज इस लेख में इस तरह के सवाल से जुड़े विस्तारपूर्वक जानकारी को सरल शब्दों में साझा किया गया है।
आज हर चीज है इंटरनेट और तकनीक के जरिए ज्यादा सरलता से कार्य कर रही है। इसी तकनीक का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सरकार ने बिजली चोरी को कम करने के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज की सुविधा लेकर आई है। एक स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना के जरिए अलग अलग राज्य में बिजली वितरण को ज्यादा सुचारू ढंग से मुहैया करवाया जाएगा। इसके लिए विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे समझाई गई है।
Smart Bijli Meter Recharge 2022
कार्य | स्मार्ट मीटर प्रीपेड रिचार्ज योजना 2022 |
राज्य | भारत के सभी राज्य में धीरे धीरे लागू किया जाएगा |
डिपार्टमेंट | हर राज्य के विद्युत वितरण संभाग |
उद्देश्य | बिजली सुविधा को ऑनलाइन घर-घर तक पहुंचाना |
लाभ | ऑनलाइन रिचार्ज के अनुसार बिजली सुविधा दी जाएगी जिससे बिजली की धांधली बंद होगी |
Smart Prepaid Meter Recharge
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट समझ में आ रहा है यह एक रिचार्ज पर काम करने वाला मीटर होगा। जिस तरह प्रीपेड मोबाइल सिम का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह अपने घर में बिजली उपकरण का इस्तेमाल करने के लिए Prepaid Bijli Meter का इस्तेमाल करना होगा। सरकार के स्मार्ट मीटर योजना के तहत बिजली कनेक्शन का इस्तेमाल करने वाले सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा जिसके तहत हर महीने के रिचार्ज पर आपको बिजली संचालित किया जाएगा।
सरल शब्दों में जिस प्रकार रिचार्ज करवाने पर आपका मोबाइल चलता है उसी तरह एक स्मार्ट मीटर बिजली उपकरण को चलाने के लिए घर में लगाया जाएगा जिसमें आपको ऑनलाइन रिचार्ज करना होगा और रिचार्ज खत्म होते ही सभी बिजली उपकरण ठप हो जाएंगे। इसलिए हर महीने रिचार्ज करवा कर आप अपने बिजली उपकरण का सही तरीके से इस्तेमाल करते रह सकते हैं जिस महीने आपको घर से बाहर जाना है उस महीने आप रिचार्ज नहीं करवाएंगे आपको किसी भी तरह का बिजली खर्च नहीं देना होगा।
UP Smart Prepaid Bijli Meter क्या है?
जैसा कि हमने आपको बताया अलग अलग राज्य में स्मार्ट प्रीपेड योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत राज्य में सरकारी रूप से बिजली का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के घर में पुराने मीटर की जगह नया UP Smart Prepaid Meter स्थापित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना शुरू कर दिया गया है। Prepaid Meter एक ऐसा स्मार्ट मीटर है जो पुराने बिजली मीटर के स्थान पर लगाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिकों के घर में बिजली वितरण को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए इस स्मार्ट मीटर को घर, ववसाय, और उद्योग में लगाया जा रहा है।
इस मीटर में आपको हर महीने अपने मोबाइल से ऑनलाइन रिचार्ज करना होगा। अगर आप ऑनलाइन रिचार्ज नहीं कर सकते तो अपने मीटर में बिजली ऑफिस में जाकर रिचार्ज करवाना होगा। जिस तरह आप अपने मोबाइल में 1 महीने या कुछ समय के लिए रिचार्ज करवाते हैं उसी तरह कुछ पैसे का भुगतान करके आपको अपने घर के बिजली का रिचार्ज करवाना होगा। रिचार्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू हो जाने की वजह से बिजली चोरी कम हो जाएगी और लोगों के उल्टे सीधे बिल आने बंद हो जाएंगे आप जितने का रिचार्ज करवाएंगे आपको उतना दिन और उस तरीके की बिजली यूपी स्मार्ट प्रीपेड मीटर से मिलेगी।
प्रीपेड मीटर रिचार्ज प्रक्रिया – Apply for Prepaid Meter Recharge
अगर आप अपने घर में Smart Prepaid Meter Recharge का इस्तेमाल करना चाहते हैं साथ ही यह समझना चाहते हैं कि किस प्रकार इसे रिचार्ज किया जाएगा तो नीचे दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें –
Step 1 – राज्य सरकार द्वारा संचालित बिजली वितरण संभाग से आपको अपना बिजली कनेक्शन लेना है।
Step 2 – उसके बाद आपको उस से बिजली वितरण संभाग की कंपनी का एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है इसके अलावा आप पेटीएम का इस्तेमाल भी कर सकते है।
Step 3 – इसके बाद आपको जितने का रिचार्ज करना है उतना कर रिचार्ज करने के लिए पेटीएम एप्लीकेशन में इलेक्ट्रिक बिल के विकल्प पर क्लिक करें और अपनी कंपनी और राज्य का चयन करें।
Step 4 – उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चर भरकर सबमिट करना है इसके बाद आपके समझ आपके बिन की पूरी जानकारी आ जाएगी।
Step 5 – पेटीएम में आपको जितना रिचार्ज दिखाया जा रहा हो या जिस तरह के ऑफर को आप रिचार्ज करवाना चाहते हो उतने का रिचार्ज करवा ले।
Step 6 – जब आप पेमेंट कर देंगे तब आपको पेटीएम की तरफ से एक एसएमएस आएगा अगर किसी भी तरह का SMS नहीं आता है तब आपको Paytm के Orders & Bookings ऑप्शन पर जाकर अपना बिल निकलना है।
Step 7 – अपने पेटीएम से जिस बिल को निकाला है उसमें एक ऑपरेटर रिफरेंस नंबर होगा जो 18 से 20 अंक का होता है उसे अपने स्मार्ट प्रीपेड मीटर में डायल करना है।
Step 8 – आपको मीटर में सबसे पहले * बटन दबाना है फिर कोड डालना है और उसके बाद है # बटन दबाना है। इतनी प्रक्रिया का पालन करने के बाद आपका मीटर रिचार्ज हो जाएगा।
Step 9 – अगर महीने के बीच में आपको कभी अपने मीटर में बचा हुआ बैलेंस देखना है तो आपको मीटर का # बटन दबाना है और आपको स्मार्ट मीटर का बैलेंस दिखने लगेगा।
UP Smart Bijli Meter Recharge कैसे करें।
पहले UPPCL ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट करें।
होम पेज पर दिखाई दे रहे Smart Meter Prepaid Recharge पर क्लिक करें।
अकाउंट नंबर व कैप्चा कॉर्ड दर्ज करे।
View पर क्लिक करें
FAQ’s Smart Bijli Meter Recharge
Q. स्मार्ट प्रीपेड मीटर क्या होता है?
स्मार्ट प्रीपेड मीटर एक खास किस्म का बिजली मीटर है जिसका इस्तेमाल आप घर में बिजली संचालन के लिए कर सकते है। इस मीटर में आप जितना रिचार्ज करवाएंगे आपको उतनी बिजली सुविधा दी जाएगी।
Q. स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कैसे रिचार्ज करवाते है?
बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर में आप ऑनलाइन पेटीएम या अधिकारिक बिजली संभाग के एप्लीकेशन से ऑनलाइन रिचार्ज करवा सकते हैं।
Q. प्रीपेड स्मार्ट मीटर कैसे काम करता है?
प्रीपेड स्मार्ट मीटर बहुत ही आवश्यक मीटर होता है जो ऑनलाइन काम करता है इस मीटर में से आसपास के मोबाइल टावर से कनेक्शन दिया जाता है और जैसे ही आप रिचार्ज करते हैं बिजली विभाग के ऑफिस में इसका संकेत चला जाता है और वहां से निर्धारित बिजली मीटर के लिए रिचार्ज अनुसार बिजली सुविधा भेजनी शुरू की जाती है।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने आपको स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज कैसे करें (Prepaid Meter Recharge Kaise Kare) और स्मार्ट प्रीपेड रिचार्ज क्या होता है इससे जुड़ी विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। आने वाले समय में भारत के सभी राज्य में बिजली की सुविधा किस तरीके से घर-घर ऑनलाइन रिचार्ज के माध्यम से पहुंचाई जाएगी इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी हमने आपसे साझा की है अगर इस लेख को पढ़ने के बाद आप सरल शब्दों में यह समझ पा रहे हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथी अपने सुझाव विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूलें।