मीटर रीडिंग की शिकायत: Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe: जैसा कि आप लोग जानते हैं। कई बार मीटर में तकनीकी खराबी होने के कारण मीटर की रीडिंग गलत बताती है | जिसके कारण आप का बिजली बिल प्रत्येक महीने अधिक आता है ऐसे में आप की मीटर रीडिंग खराब है तो आप बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखना होगा ऐसे में आप लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि बिजली बिल कम करने के लिए बिजली विभाग को आवेदन पत्र कैसे लिखेंगे उसकी प्रक्रिया क्या होती है अगर आप उसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र (Meter Reading Complaint Letter) कैसे लिखेंगे आइए जानते हैं:-
विद्युत विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखे | Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe
सेवा में,
मुख्य अभियंता
पश्चिम बंगाल विद्युत विभाग
विषय – बिजली विभाग को शिकायत पत्र
माननीय महोदय,
मेरा नाम रामकुमार सिंह है, मैं वार्ड नंबर 17 का निवासी हूं| महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता हूं, कि मेरा पिछले 3 महीने से बिजली बिल अधिक आ रहा है |
जबकि मेरा बिजली बिल प्रत्येक महीने 1000 आता था लेकिन आज के टाइम में 3000 आता है जबकि मैंने घर में कोई भी नया उपकरण इस्तेमाल नहीं किया है इसलिए मुझे लगता है कि मेरा मीटर खराब हो गया है
अत: महोदय मैं आपसे निवेदन करता हूं, कि मेरे घर पर आकर मेरे मीटर को चेक कीजिए अगर मीटर खराब है तो आप इसे तुरंत बदल दीजिए इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा |
धन्यवाद !
Also read: पुराना बिजली बिल कैसे देखे?
बिजली बिल कम करने के लिए आवेदन पत्र लिखने की प्रक्रिया | Bijli Bill Kam Karne Ke Liye Application
सेवा में,
उप अभियंता, विधुत निगम
पटना (बिहार)
विषय: बिजली बिल कम करने के लिए शिकायत पत्र।
मेरा नाम दिनेश स्वामी है और मैं ग्राम डीडवाना का रहने वाला हूं पिछले महीने से मेरा बिजली बिल अधिक आ रहा है, जबकि मैं अधिक मात्रा में बिजली संबंधित उपकरण का इस्तेमाल नहीं करता हूं | फिर भी मेरा बिजली बिल पिछले महीने के मुकाबले ₹4000 अधिक आया है
ऐसे में मुझे एक बात की आशंका है कि मेरे बिजली का मीटर खराब हो गया है जिसके कारण मेरा बिजली बिल अधिक आ रहा है
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे घर के बिजली मीटर को चेक करके बदल दे |
धन्यवाद
दिनांक
अपना नाम यहां पर लिखेंगे ………
Also Read: बिजली कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें
Bijli Bill Kam Karne Ke Liye Application Download Format
बिजली बिल कम करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है कि कि हम आपको नीचे बिजली बिल कम करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे लिखेंगे उसका फॉर्मेट क्या होगा तो हम आपको नीचे में इसका फॉर्मेट उपलब्ध करवा रहा है-
सेवा में,
मुख्य/उप अभियंता,
बिजली विभाग (बिजली कंपनी का नाम),
(राज्य का नाम)
विषय: बिजली बिल अधिक आने के आवेदन पत्र का फॉर्मेट
माननीय/महोदय,
मेरा नाम मनोज कुमार सिंह है है और मैं वार्ड नंबर 18 जगदल का रहने वाला हूं मेरा उपभोक्ता संख्या 12789071076 और मीटर संख्या का विवरण देंगे पिछले महीने से मेरा बिजली का बिल अधिक आ रहा है | जबकि मेरे घर में जो भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है उनमें मैंने कोई नया उपकरण सम्मिलित नहीं किया है और मेरा बिजली का बिल 5000 अधिक आया है |
इसलिए आपसे निवेदन है कि मेरे घर पर आकर मेरे बिजली मीटर को चेक करें क्योंकि मुझे आशंका है कि मेरा मीटर खराब हो गया है |आपकी इस कृतज्ञता/ कृपा के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा
धन्यवाद!
मनोज कुमार सिंह(अपना नाम लिखेंगे)
रामधारी सिंह( यहां पर अपने पिता का नाम लिखेंगे
उपभोक्ता संख्या ( जो भी आपका होगा
पता:
मोबाइल नंबर
दिनांक dd/mm/yy (उस दिन का डेट लिखेंगे जिस दिन आपने अपनी एप्लीकेशन लिखा है)
आवेदन पत्र लिखते समय कुछ दातों का विशेष ध्यान रखें |
आपका आवेदन पत्र अच्छी तरह से बिजली विभाग पर पहुंचेगा। तो कृपया करके हमारे दिए गए निम्नलिखित बातों को जरूर पढ़ें: –
● आवेदन पत्र हमेशा सफेद कागज में लिखना चाहिए
● आवेदन करते समय अपना कंजूमर नंबर और मोबाइल नंबर का का पूरा विवरण देंगे
● बिजली शिकायत पत्र करते समय अपना नाम बिजली विभाग का नाम और कंजूमर नंबर का विवरण जरूर देंगे
● आवेदन कम शब्दों में लिखें और जो भी आवश्यक चीजें हैं उससे आप आवेदन पत्र में जरूर शामिल करें
● आवेदन किस विषय पर लिख रहे हैं उसका सब्जेक्ट यहां पर लिखेंगे |
Also Read: गांव का बिल कैसे चेक करें?
बिजली बिल में सुधार | मीटर रीडिंग की शिकायत के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे? | Application For Complaint
सेवा में,
मुख्य अभियंता
पटना विद्युत निगम
पटना, बिहार
विषय – (मीटर रीडिंग के लिए शिकायत पत्र)
माननीय महोदय,
मेरा नाम दिनेश है। मैं आपको सूचित चाहता हूं कि पिछले कई महीने से मेरा बिजली का बिल बहुत अधिक आ रहा है। जिसके कारण बिजली का बिल चुकाने में परेशानी आ रही है
ऐसे में मुझे लगता है कि मेरे मीटर में कोई ना कोई तकनीकी खराबी है जिसके कारण मेरे बिजली का अधिक आ रहा है क्योंकि प्रत्येक महीने मेरे बिजली का बिल ₹1000 आता था लेकिन आज के समय ₹2000 हो गया है |
मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे घर के मीटर को शीघ्र अति शीघ्र चेक करें और अगर मीटर खराब होता है तो उसे आप तुरंत बदल दे
धन्यवाद
दिनांक :- DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम:– दिनेश
मीटर नंबर :- XXXXXXXXX
हस्ताक्षर :- ………..
ये पोस्ट भी पढ़िये -: