Bijli Chori Complaint Number : भारत के सभी राज्यों में बिजली चोरी शिकायत करने के लिए शिकायत नंबर जारी किया गया हैं। ताकि कोई भी व्यक्ति बिजली विभाग को बिजली चोरी की जानकारी दे सके सरकार को बिजली के माध्यम से ही पैसे प्राप्त होते हैं। इसलिए हर एक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने आसपास बिजली चोरी को रोके और जो लोग इसे चोरी करते हैं उसके सूचना बिजली विभाग को दें। बिजली चोरी करना एक दंडनीय अपराध है जिसके अंतर्गत आपको सजा और जुर्माना देना पड़ सकता हैं। ऐसे में यदि आप भी बिजली चोरी की शिकायत करना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको Bijli Chori Complaint Number से जुड़ी जानकारी आपसे साझा करेंगे पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल पर बने रहिए आई जानते हैं
आटा चक्की के लिए बिजली कनेक्शन कैसे ले
Bijli Chori Complaint Number
आर्टिकल का प्रकार | बिजली चोरी |
आर्टिकल का नाम है | बिजली चोरी की शिकायत कहां करें |
साल | 2023 |
प्रक्रिया | ऑफलाइन |
बिजली चोरी करने पर सजा कितनी होगी | 3 से 5 वर्ष |
शिकायत कैसे करेंगे | टोल फ्री नंबर या नजदीकी बिजली विभाग में जाकर |
Bijli Chori Kya Hai | बिजली चोरी क्या हैं?
बिजली की चोरी क्या होती है तो हम आपको बता दें कि जब कोई व्यक्ति अनैतिक और गैरकानूनी तरीके से बिजली की चोरी करता है तो उसे हम लोग बिजली चोरी कहते हैं | इसके अंतर्गत अवैध लाइनों का उपयोग करना, सहमति के बिना खुद को फिर से जोड़ना और बिजली की बाड़ लगाना जैसी चीजें सम्मिलित हैं |
बिजली कनेक्शन कट जाने पर क्या करें
बिजली चोरी क्या सजा है?
Bijli Chori या मीटर से छेड़छाड़ करने वालों पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं 138 के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिसके अंतर्गत 3 साल तक की सजा आपको हो सकती है और साथ में आपको जुर्माना भी देना पड़ेगा | इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अगर दोबारा बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया तो उससे 6 से 8 गुना अधिक जुर्माना वसूला जाएगा |
बिजली चोरी की शिकायत नंबर | Bijli Chori Complaint Number
Chori Complaint नंबर के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें किअगर आपको बिजली चोरी की शिकायत करनी हो, तो इसके लिए मुख्य toll free 1912 पर शिकायत की जा सकती है साथ ही साथ चोरी की शिकायत नंबर 1912/ 0522– 2287747/2287749/ 2287092 / 2287831 पर कर सकते हैं। यह सभी नंबर टोल फ्री होते हैं | इसके अलावा आप 1800 1880 3023 पर भी कॉल करके शिकायत कर सकते हैं और आप चाहे तो नजदीकी बिजली विभाग में जाकर भी बिजली चोरी की शिकायत आसानी से दर्ज करवा सकते हैं
बिजली मीटर के लिए कैसे अप्लाई करें
बिजली चोरी की शिकायत किसे करें
बिजली चोरी की शिकायत किससे करें हम आपको बता दें कि आप अपने नजदीकी बिजली आपूर्ति विभाग के शिकायत नंबर पर फोन कर बिजली चोरी की शिकायत कर सकते हैं | |इसके अलावा प्रत्येक राज्य के बिजली विभाग का ऑफिशल वेबसाइट पर जिला बिजली आपूर्ति अधिकारी का नंबर और साथ में उसका ईमेल आईडी ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध होता है | उस के माध्यम से आप आसानी से सूचित कर सकते हैं कि आपके इलाके में बिजली की चोरी की जा रही है ताकि आपके द्वारा दर्ज करवाए गए शिकायत के मुताबिक उचित करवाई कर बिजली चोरी रोका जा सके |
Bijli Ki Shikayat Kaise Kare | बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें
अगर आप Bijli Chori Ki Shikayat या बिजली संबंधित अन्य शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी बिजली विभाग के ऑफिस में जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं| इसके अलावा आप बिजली चोरी का शिकायत पत्र बिजली विभाग को लिख सकते हैं जिसमें पूरा विवरण आपको लिखना होगा | इसके बाद शिकायत पत्र पर लाइनमैन का हस्ताक्षर और बिजली विभाग के बिल की एक फोटो कॉपी संलग्न कर देना होता है| अब आप अपना आवेदन पत्र के बिजली विभाग के कार्यालय में जमा कर देंगे जिसके बाद ही आपके शिकायत के मुताबिक बिजली विभाग कार्रवाई करेगा |
राज्य अनुसार बिजली चोरी शिकायत नंबर
देशभर में 1912 बिजली चोरी शिकायत नंबर जारी किया गया है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बिजली विभाग को बिजली चोरी का शिकायत दर्ज करवा सकता है इसके अलावा राजा सर पर भी प्रत्येक राज्यों ने बिजली चोरी का शिकायत नंबर जारी किया है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-
राज्य का नाम | बिजली शिकायत नंबर |
Haryana | DHBVN – 1800-180-1011,UHBVN – 01262245036 |
Uttar Pradesh (UP) | 0522- 2287749/2287747 |
Punjab | 1912 |
Bihar | 1912 |
Delhi | Tata Power – 1800-208-9124BSES – 19123 |
Chhattisgarh | 18002334687 |
Gujarat | GUVNL – 1800-2333030 |
Uttrakhand | Toll Free no – 1800-180-4185Mobile No. 8530488044 |
Madhya Pradesh (MP) | 1912 |
Rajasthan | 1912 |
Himachal Pradesh | 18001808060 |
Jharkhand | 18003456570 |
Andhra Pradesh | 1912 |
Maharashtra | 18002123435, 18001023435 |
West Bengal | 19121 |
राष्ट्रीय बिजली चोरी हेल्पलाइन नंबर पर बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें
देशभर में बिजली चोरी गतिविधियों को रोकने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीय बिजली चोरी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बिजली चोरी का शिकायत दर्ज करवा सकता है राष्ट्रीय बिजली चोरी हेल्पलाइन नंबर का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-
National Consumer Helpline Number 1800-11-4000 और 1915
FAQ’s Bijli Chori Complaint Number
Q. बिजली चोरी पकडे जाने पर क्या होता है?
Ans बिजली चोरी पकडे जाने पर 24 घंटे के अंदर शमन शुल्क जमा करवाया जाता है| अगर चोरी करने वाला उपभोक्ता शमन शुल्क नहीं जमा करता है, तो उस पर मुकदमा दर्ज होता है|
Q. बिजली चोरी की शिकायत कैसी करें ?
Ans.जैसा कि हमें आपको आर्टिकल में बताया कि बिजली चोरी की शिकायत आप कैसे करे जाए आप जिसे भी राज्य में रहते हैं राज्य के बिजली विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर आपको टोल फ्री नंबर मिल जाएगा जिस पर फोन कर बिजली चोरी की शिकायत कर सकते हैं |
Q. बिजली चोरी में कितना जुर्माना लगता है?
Ans अगर घरेलू उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जाता है, तो उस पर 1 किलो वाट के हिसाब से 4000 रुपए का शमन शुल्क जमा करने का जुर्माना लग सकता है| और अगर 2 किलो वाट का कनेक्शन है, तो चोरी करने वाले उपभोक्ता को ₹8000 का शुल्क देना पड़ेगा
Q. बिजली चोरी की शिकायत किस नंबर पर कर सकता हूँ?
Ans आपके एरिया में यदि बिजली चोरी हो रही है तो आप उसकी शिकायत All India Complaint Number 1912 पर कॉल के द्वारा कर सकते है।
Q.बिना अपना नाम बताए बिजली चोरी कंप्लेंट की जा सकती है?
Ans. जी हाँ, आप बिना अपना नाम बताएं गुप्त तरीके से बिजली चोरी का शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
Q. उत्तर प्रदेश बिजली चोरी शिकायत नंबर क्या है ?
Ans. उत्तर प्रदेश में हो रही बिजली चोरी के मामले की शिकायत/सूचना 0522- 2287749/2287747 नंबर पर की जा सकती है।
Q. राष्ट्रीय बिजली चोरी शिकायत नंबर क्या है?
Ans. राष्ट्रीय बिजली चोरी शिकायत नंबर केंद्र स्तर पर शुरू किया गया एक हेल्पलाइन नंबर है जिसके माध्यम से आप बिजली चोरी का शिकायत दर्ज करवा सकते हैं राष्ट्रीय बिजली चोरी शिकायत नंबर का विवरण नीचे दे रहे हैं-
1912
Q. 136 विद्युत अधिनियम में कितनी सजा है?
Ans.यदि बिजली उपभोक्ता द्वारा बिजली बिल चोरी बिजली बिल काम आए इसके लिए मीटर से कोई छेड़छाड़ करते हैं। आपको विद्युत अधिनियम 2003 धारा 136 के मुताबिक 3 साल की सजा और ₹10000 का जुर्माना हो सकता है।
Q. बिजली चोरी करने पर कौन सी धारा लगाई जाती है?
Ans.बिजली चोरी करना या बिजली मीटर से छेड़छाड़ करने पर विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत धारा 138, 135 लगाया जाता है।
Q.क्या बिजली चोरी एक गैर जमानती अपराध है?
Ans. जी हां, विद्युत अधिनियम 2003 के के मुताबिक बिजली की चोरी करना गैर जमानती अपराध माना जाता हैI