Bijli Connections Kitne Prakar Ke Hote Hain: वर्तमान के परिपेक्ष में इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल तेजी के साथ बढ़ रहा है ऐसे में बिजली की जरूरत आज के तारीख प्रत्येक व्यक्ति को हैं। इसलिए बिजली कनेक्शन को कैटिगरी के अंतर्गत बांटा गया हैं। उसके अनुसार बिजली का कनेक्शन आप बिजली विभाग से ले सकते हैं। ऐसे में कई लोग बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं? इन बातों से वंचित होते हैं। यदि आप बिजली विभाग के ऑफिशल पोर्टल से बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करेंगे तो वहां पर आपसे पूछा जाएगा कि आप किस प्रकार का बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं? उसके अनुसार ही आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र बना होगा।
इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं? वर्तमान में कितने प्रकार के बिजली कनेक्शन उपलब्ध हैं? क्या बिजली कनेक्शन वोल्टेज के अनुसार अलग-अलग होता है इन सभी सवालों के जवाब आप जानना चाहते हैं तो आज के लेख में Bijli Connections Kitne Prakar ke Hote Hain से जुड़ी जानकारी आपसे शेयर करेंगे आर्टिकल पर बनी रहिएगा चलिए जानते हैं:-
बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं? Types of Electricity Connections
अधिकांश लोग बिजली कनेक्शन को घरेलू कनेक्शन ( Domestic Connections ) के रूप में अधिक पहचानते हैं। परंतु यह सही नहीं है वोल्टेज के अनुसार बिजली कनेक्शन अलग-अलग प्रकार के होते हैं। यदि हम वोल्टेज के अनुसार बात करें तो बिजली कनेक्शन दो प्रकार के होते हैं।
- LT Connection (Low Tension Connection)
- HT Connection (High Tension Connection)
जैसे कि आप जान चुके हैं कि बिजली कनेक्शन दो प्रकार के होते हैं। जिसमें LT Connection का फुल फॉर्म होता है Low Tension इसमें भी दो प्रकार के कनेक्शन होते है। सिंगल फेज और 3 फेज (3 phase)। सिंगल फेज में 230 वोल्ट का बिजली सप्लाई किया जाता है। थ्री फेज कनेक्शन में 440 वोल्ट का बिजली सप्लाई होता है। ये बिजली कनेक्शन घरेलु कनेक्शन के लिए उपयोग किये जाते है। इसी के साथ बिजली वोल्टेज का दूसरा प्रकार होता है हाईटेंशन (High Tension Connection)
LT/HT बिजली कनेक्शन क्या होता हैं?
HT का फुल फॉर्म High Tension होता है। High Tension Connection में 11 हजार, 33 हजार और इससे अधिक वोल्ट के बिजली सप्लाई कि जाती है। अधिक वोल्टेज की बिजली का उपयोग हेवी मशीनरी तथा कारखानों में उपयोग किया जाता है। हाईटेंशन बिजली का उपयोग करने से पहले पूर्ण रूप से ट्रांसफार्मर सेटअप किया जाता है। हाईटेंशन वोल्टेज को उपयोग के अनुसार निर्धारित किया जा सके।
बिजली कनेक्शनइसके अलावा बिजली उपयोग किए जाने पर भी तीन प्रकार के बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाते हैं जैसे:-
1. Domestic Connection (घरेलु बिजली कनेक्शन)
2. Commercial Connection (व्यावसायिक बिजली कनेक्शन)
3. Industrial Connection (औद्योगिक बिजली कनेक्शन)
Domestic electricity connection:- डोमेस्टिक बिजली कनेक्शन घर में उपयोग किया जाता है। जिससे घरेलू मशीनरी जैसे फ्रिज, लाइट पंखा कूलर, इत्यादि को चलाने के लिए उपयोग किया जाता है। घरेलू कनेक्शन में भी High Tension Connection / Low Tension Connection हो सकता है। परंतु अधिकांश तौर पर सिंगल फेस की आवश्यकता होती है। जिससे लो टेंशन घरेलू कनेक्शन कहते हैं। इसी के साथ हैवी विद्युत उपकरण प्रयोग किए जाने पर हाईटेंशन थ्री फेस की बिजली की आवश्यकता पड़ सकती है। यह सभी उपकरण डोमेस्टिक बिजली कनेक्शन के अंतर्गत चलाए जाते हैं।
Commercial Electricity Connection:- कमर्शियल बिजली कनेक्शन का उपयोग व्यवसाय उपयोग के लिए किया जाता है। जिसमें बड़े रेस्टोरेंट, दुकाने, हॉस्पिटल, मूवी थिएटर, बड़ी कंपनियों में कमर्शियल बिजली कनेक्शन का उपयोग किया जाता है। कमर्शियल कनेक्शन में भी हाई टेंशन /लो टेंशन कनेक्शन लिया जा सकता है।
Types of Electricity Connection
Industrial Electricity Connection:- इंडस्ट्रियल बिजली कनेक्शन का उपयोग बड़े स्तर पर किया जाता है। इस कनेक्शन के लिए हाईटेंशन लाइन ( High Tension Connection ) का होना आवश्यक है। इंडस्ट्रियल बिजली कनेक्शन (Industrial Bijli Connection का उपयोग बड़े कारखानों, फैक्ट्रियों, बड़ी होटल तथा विद्युत उपकरण बनाने हेतु हैवी मशीनों को ड्राइव करने के लिए उपयोग किया जाता है। इंडस्ट्रियल बिजली कनेक्शन केवल सरकार द्वारा इंडस्ट्रियल क्षेत्र निर्धारित किए गए स्थान पर ही लिया जा सकता है।
जैसा कि आप जान चुके हैं कि, बिजली कनेक्शन उपयोग के अनुसार तथा वोल्टेज के अनुसार अलग-अलग प्रकार के होते हैं। बिजली कनेक्शन मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं। जिन्हें हम घरेलू बिजली कनेक्शन, व्यवसायिक बिजली कनेक्शन, इंडस्ट्रियल कनेक्शन के रूप में जानते हैं।
FAQ’s: Bijli Connections Kitne Prkar Ke Hote Hain
Q. बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. बिजली कनेक्शन का प्रकार वोल्टेज और उपयोग किए जाने की स्थिति पर निर्भर करता है। यदि कम वोल्टेज के बिजली कनेक्शन की बात करें तो केवल घरेलू और कमर्शियल कनेक्शन ले जाते हैं। लो टेंशन लाइन के द्वारा कनेक्ट किया जाता है। हाईटेंशन लाइन बिजली कनेक्शन का उपयोग इंडस्ट्रियल क्षेत्र में किया जाता है। इसलिए मुख्य रूप से तीन प्रकार की बिजली कनेक्शन होते हैं।
Q. बिजली कनेक्शन के प्रकार कैसे निर्धारित होते हैं?
Ans. बिजली कनेक्शन दो प्रकार से निर्धारित किया जाता है। एक तो वोल्टेज के अनुसार उपयोग किए जाने पर दूसरा उपयोग किए जाने के प्रकार तथा स्थिति पर निर्भर करता है।
Q. हाईटेंशन बिजली कनेक्शन का उपयोग कैसे होता है?
Ans. हाईटेंशन बिजली कनेक्शन बहुत हैवी वोल्टेज पढ़ाई होती है। हाईटेंशन बिजली का उपयोग केवल इंडस्ट्री एरिया में किया जाता है।
Q. एलटी और एचटी कनेक्शन में क्या अंतर है ?
Ans. LT Connection का मतलब होता है Low tension यानी इस प्रकार के कनेक्शन विशेष तौर पर घरेलू उपयोग के लिए ही दिए जाते हैं जहां पर बिजली की खपत कम होती हैं। एचटी कनेक्शन का मतलब High Tension यानि हाई वोल्टेज कनेक्शन है। अगर ज्यादा बिजली की खपत हो वहां एचटी कनेक्शन लगाते है।
Q.एक घर के लिए कितना किलोवाट चाहिए ?
Ans. एक घर के लिए कितने किलो वाट का कनेक्शन चाहिए या इस बात पर निर्भर करता है कि घर में बिजली की खपत कितनी हैं। फिर आपको पता लग जायेगा कि आपको कितने किलोवाट का कनेक्शन लगवाना चाहिए।
Q. बिजली कनेक्शन लेने के लिए क्या करना होगा ?
Ans. बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया में आपको बिजली विभाग में जाना होगा इसके बाद आपको आवेदन पत्र प्राप्त होगा। फिर जो भी जानकारी आपसे मांगी जाएगी उसका विवरण देंगे और आवश्यक डॉक्यूमेंट आवेदन के साथ अटैच करके बिजली विभाग में जमा कर देंगे इसके बाद कुछ दिनों के भीतर आपको बिजली का कनेक्शन मिल जाएगा ऑनलाइन की प्रक्रिया में आप बिजली विभाग के ऑफिशल पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं।
Q. घरेलू बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. घरेलू बिजली कनेक्शन दो प्रकार होते है. घरेलू बिजली कनेक्शन सिंगल फेज एवं 3 फेज में उपलब्ध होता है. सिंगल फेज में 230 वोल्ट का बिजली आपको दिया जाएगा और अगर आप थ्री फेज का लाइन लेते हैं तो आपको 400 वोल्ट का बिजली मिलेगा.