Hero Electric’s Cheapest Electric Scooter :आज के समय सभी लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पसंद कर रहे हैं क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम काफी अधिक मात्रा में बढ़ रहे हैं ऐसे में लोग पेट्रोल और डीजल से छुटकारा पाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी के साथ खरीद रहे हैं लेकिन आप लोगों को मालूम होगा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बहुत ज्यादा होती है और सभी लोगों के बजट में भी नहीं आती है ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोचते हैं लेकिन उसकी कीमत आपके बजट के अनुरूप आए तो हम आपको बता दें कि हीरो कंपनी के द्वारा काफी सस्ते में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए गए हैं जिसकी कीमत ₹50000 तक निर्धारित की गई है | अब आपके मन मे सवाल आएगा की हीरो इलेक्ट्रिक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है अगर आप इसका जवाब जानना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में Hero Electric का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर? के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारा आर्टिकल पूरा पड़े आइए जानते हैं-
Hero Electric का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर?
आर्टिकल का प्रकार | इलेक्ट्रिक स्कूटर |
आर्टिकल का नाम | हीरो कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर |
हीरो कंपनी के सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम | Hero Electric Flash LX (VRLA) |
Also Read: यहां जानिए 10 लाख से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें 2024
Hero Electric का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर कोनसा हैं?
हीरो कंपनी के द्वारा Hero Electric Flash LX ( VRLA) लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत ₹50000 तक निर्धारित की गई है ऐसे में अगर आप भी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर करना चाहते हैं तो आप हीरो कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं |
Hero Electric Flash LX (VRLA) के Features:–
● LED HEADLIGHTS
● Single Seat डिजाइन और पीछे सामान रखने के लिए Carrier दिया गया है
● सिंगल चार्ज अगर आप करते हैं तो 50 किलोमीटर का Mileage देती है।
● 48V का battery pack
● 25 km/h top speed है।
● फुल चार्ज करने में 8 से 10 घंटे का समय
● चलाने के लिए License या registration की जरूरत नहीं पड़ती।
● मोबाइल चलाने के लिए USB का ऑप्शन दिया गया है |
Also Read: Top 10 Affordable Price Electric Scooter 2024
Hero Electric Flash LX (VRLA) Price
● FLASH LX (VRLA) price Rs. 46,640 (Ex-showroom)
● HERO ELECTRIC FLASH LX (VRLA) की दिल्ली में शोरूम कीमत 46,640/– है ।