10 लाख से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें | Electric Car Under 10 Lakh in India: जैसा कि आपने जानते हैं कि आज के समय पेट्रोल और डीजल के दाम जिस प्रकार भर रहे हैं वैसे में भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के डिमांड तेजी के साथ बढ़ेंगे और सभी लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं लेकिन आप लोगों को मालूम है कि इलेक्ट्रिक कार की कीमत बहुत ज्यादा होती है इसलिए अगर आपका भी बजट ₹1000000 है और आपको ऐसे इलेक्ट्रिक कार की तलाश से जो 1000000 के नीचे आ जाए और आप इसे आसानी से खरीद सके अगर आप उन सभी कार्यों के बारे में नहीं जानते हैं तो हम इस आर्टिकल में आज आपको 10 लाख से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें | Electric Car Under 10 Lakh in India के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारा लेख पूरा पढ़ें चलिए जानते हैं –
10 लाख से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें | Electric Car Under 10 Lakh in India :
आर्टिकल का प्रकार | इलेक्ट्रिक कार |
आर्टिकल का नाम | 10 लाख से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें | Electric Car Under 10 Lakh in India : |
कैसे खरीदेंगे | कंपनियों के शोरूम में जाकर |
कीमत कितनी होगी | कंपनियों के अनुसार अलग-अलग |
Also Read: Top 10 Affordable Price Electric Scooter 2024
10 लाख से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारें | Electric Car Under 10 Lakh in India:
1000000 के नीचे आने वाली बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजारों में उपलब्ध है उसके पूरे सूची का विवरण हम आपको नीचे क्रमानुसार देंगे आइए जानते हैं-
1.Tata Tiago EV | (Range, Charging Time, Battery Pack)
टाटा एक जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है और आज की तारीख में इसके द्वारा कई प्रकार के इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक Car खरीदना चाहते हैं तो टाटा ग्रुप के द्वारा लांच किया गया मॉडल Tata Tiago खरीद सकते हैं क्योंकि इसे काफी बेहतरीन फीचर के द्वारा लैस किया गया है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-
● Range 250 Km/charge 300 Km/charge
● Battery Pack 19.9 kWh 24 kWh
● Charging Time 0-80% in 57 Minute
● Price In India 8.49-11.79/- Lakh
2.PMV EaS-E EV | Top Speed, Motor Power, Battery Pack
इस सूची में दूसरे नंबर पर PMV EaS-E EV आता है जिसकी कीमत भी कम है और साथ में इस car को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है ऐसे में अगर आपका बजट 1000000 नीचे है तो आप इस इलेक्ट्रिक कार को खरीद सकते हैं | इस कार के अंदर दिए गए प्रमुख फीचर्स का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-
● Battery Pack 48 V Li-Iron Phosphate Battery Pack
● Motor Power 10 kW Motor
● Torque 50 Nm
● Range 120 Km, 160 Km, 200 Km.
● Charging Time 3 से 4 Hrs
● Top Speed 70 Km/ph
Also read: Top 10 Electric Rickshaw in India | (माइलेज,पावर, कीमत,बैटरी)
3. Storm Motors R3 | Price, Range, Motor & Torque
Storm Motors R3 नाम का इलेक्ट्रिक कार 2 लोगों के बैठने के लिए काफी बेहतरीन कारों में से एक है इस car के माध्यम से आप 50 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं और भारत में इसकी डिमांड भी बहुत अधिक है इस car को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारतीय बाजारों में उतारा गया है इसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-
● Motor & Torque 15 kW | 90 Nm
● Range 200 Km
● Seating 2 Seater
● Price 4.50/- Lakh
4.TATA TIGOR EV | Top Speed, Battery Capacity, Fast Charger
ऑटोमोबाइल के जगत में टाटा एक प्रमुख वाहन बनाने वाली कंपनी है और उसके द्वारा कई प्रकार के इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजारों में उतारे गए हैं और जिनकी बिक्री भी अच्छी हो रही है ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो टाटा ऑटोमोबाइल के द्वारा लांच किया गया TATA TIGOR EV: खरीद सकते हैं कार के अंदर बेहतरीन फीचर्स कंपनी ने उपलब्ध करवाए हैं जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे देगा-
● 21.5 kwh की Battery Capacity
● Top Speed 80km/ph
● 306 km Range
● Cost आपको 9-10 लाख के भीतर पड़ती हैं।
● Rapid Charging 1.5 घंटे के अंदर 80 % तक चार्ज कर सकता है |
Also Read: ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच
5.Mahindra E-Verito | Battery Pack, op Speed, Range, Price
महिंद्रा इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने के लिए जानी जाती है ऐसे में महिंद्रा ग्रुप के द्वारा Mahindra E-Verito नाम का इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया गया जिसके अंदर कई जबरदस्त फीचर्स कंपनी ने ऐड किए हैं जो इससे इलेक्ट्रिक car को कमाल का इलेक्ट्रिक car, बनाता है | कार के अंदर दिए गए प्रमुख फीचर्स का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-
● Battery Pack 288 Ah Lithium Ion Battery
● Motor & Torque 72 V | 91 Nm
● Top Speed 86 Kmph
● Range 110-120 Km/charge
● Price 9.13 – 9.46/- Lakh
ऊपर जितने भी हमने आपको इलेक्ट्रिक कार बताए हैं सभी कारों की कीमत 1000000 के नीचे ऐसे में अगर आप भी इन कारों को खरीदना चाहते हैं तो आपको उन कंपनियों के ऑफिशियल शोरूम में विजिट करना होगा या आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इन कारों के बारे में व्यापक जानकारी हासिल कर सकते हैं |