Electric Two Wheeler Companies in India: आने वाले समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के डिमांड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है इसके पीछे की वजह है कि जिस प्रकार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं ऐसे में लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक गाड़ियों के तरफ ज्यादा है | इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का सबसे प्रमुख लाभ पेट्रोल की तुलना में कम चलने वाली लागत है व कम रखरखाव की आवश्यकता होती है। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने वाली कई कंपनियां हैं और उनके द्वारा बनाए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भी भारतीय बाजार में अधिक है ऐसे में आप भी जानना चाहते हैं कि भारत में कौन-कौन सी कंपनियां हैं जो Electric Scooter बनाने का काम करते हैं | अगर आप उन सब के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आज के आर्टिकल Electric two wheeler Companies in India के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपको प्रदान करेंगे इसलिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहें:-
हीरो इलेक्ट्रिक | Hero Electric | Photon Hx, Optima Hx
हीरो एक मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी है इस कंपनी के द्वारा बनाए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजारों में सबसे अधिक लोगों के द्वारा खरीदे जाते हैं और इसका मार्केट से 30 फ़ीसदी से ज्यादा है | इस कंपनी के द्वारा आज के तारीख में भारतीय बाजारों में 9 प्रकार के स्कूटर लांच किए गए हैं जैसे-: Photon Hx, Optima Hx (डुअल बैटरी), Optima Hx (सिंगल बैटरी), NYX HX (डुअल बैटरी), Optima LX, Optima LX, Flash LX and Atria LX शामिल हैं. इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत 46,640 रुपये से लेकर 74,240 रुपये तक है
Also Read: भारत में 1 लाख से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर जाने कीमत,फीचर्स टॉप मॉडल्स की जानकारी
ओकिनावा ऑटोटेक | Okinawa Scooters
इलेक्ट्रिक कंपनियों की कतार में ओकिनावा ऑटोटेक दूसरे नंबर पर आती है और भारतीय बाजारों में इस कंपनी के बनाए गए स्कूटर हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के बाद सबसे अधिक लोगों के द्वारा खरीदे जाते हैं | बाजार में कुल 20% कंपनी की हिस्सेदारी है कंपनी के द्वारा बाजार में 6 प्रकार के मॉडल लांच किए गए | जिसकी कीमत ₹59,000 से लेकर ₹1.09 लाख तक है.
एम्पीयर व्हीकल्स | Ampere Bikes
एम्पीयर व्हीकल्स चौथी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी है इस कंपनी का भारतीय बाजार में 8 % हिस्सेदारी है | इस कंपनी में कुल मिलाकर 5 मॉडल लॉन्च जिनमें प्रमुख तौर पर Reo, Reo Elite, Magnus EX, Magnus Pro और Zeal नाम आता है इस कंपनी के द्वारा लांच किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹96528 है |
Also Read: बिजली की खोज सर्वप्रथम कब और किस प्रकार हुई थी
ओला इलेक्ट्रिक | Ola Electric
ओला एक मशहूर टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी है इसके द्वारा आज की तारीख में भारतीय बाजार में कई प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल लांच किया गया जिसकी बिक्री अच्छी खासी हो रही है ऐसे में अगर हम ओला कंपनी के द्वारा भारतीय बाजार में लांच किए गए मॉडल की बात करे तो कंपनी ने अपना पहला टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 व Ola S1 pro 15 अगस्त 2021 को लांच किया था। जिसकी मार्केट में अच्छी खासी बिक्री हुई थी कंपनी की स्थापना 2021 में की गई |
Also Read: Ather Scooter Range, Mileage, Colours, Specs, Images & Reviews
एथर एनर्जी | Ather Energy
Electric two wheeler Companies in India की बात करे तो यह एक भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी है इस कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटी का निर्माण किया जाता है आज की तारीख में इस कंपनी में भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक स्कूटर एथेर 450x और एथेर 450 प्लस का निर्माण किया।कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एथेर ग्रिड का आयोजन भी कर रही है। कंपनी के बारे में अगर आप अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप इसके कांटेक्ट नंबर या ऑफिशल वेबसाइट की जानकारी आ सकते हैं इसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं :-
कांटेक्ट नंबर :– | 8066465757 |
Official website | https://www.atherenergy.com/ |
Also Read: 1 यूनिट बिजली की कीमत 2023
सिंपल एनर्जी | Simple Energy
सिंपल एनर्जी एक भारतीय ई-इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी है। Simple Energy एक स्टार्टअप कंपनी है इस कंपनी के द्वारा हालांकि अभी अधिक मॉडल भारतीय बाजार में लांच नहीं किया गया है लेकिन इस कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 15 अगस्त 2021 को कंपनी ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को लॉन्च किया इसके अलावा कंपनी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की दिशा काम कर रही है इसके लिए कंपनी ने शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, होटल आदि के साथ साझेदारी कर रही है।
बजाज ऑटो | Bajaj Auto
बजाज ऑटो एक भारतीय दोपहिया और तिपहिया वाहन कंपनी है। इसकी स्थापना 29 नवंबर 1945 को जमनालाल बजाज के द्वारा किया गया था | 16 अक्टूबर 2019 को इस कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक नाम से लांच किया था उसने भारत के बाजारों में अच्छा खासा बिजनेस किया बजाज ऑटो की आज की तारीख में मार्केट वैल्यू ₹29919 है | कंपनी के बारे में अगर आप व्यापक जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं- बजाज ऑटो कस्टमर केयर नंबर :– 07219821111
Also Read: TVS Electric Bike Price 20,000 | TVS IQube All Variants Booking कैसे करें
टीवीएस मोटर कंपनी | TVS Motor Company
टीवीएस मोटर एक जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है इसके द्वारा दोपहिया और चार पहिया दोनों प्रकार की गाड़ियों का निर्माण किया जाता है टीवीएस मोटर के द्वारा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए गए हैं | जिसकी भारतीय बाजारों में अच्छी खासी बिक्री हो रही है | अगर हम कंपनी के द्वारा लांच किए गए मॉडल के बारे में बात करें तो कंपनी ने कई प्रकार के मॉडल लांच किए हैं हाल के दिनों में कंपनी ने I Qube नाम का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। टीवीएस मोटर कंपनी के सीईओ K.N राधाकृष्णन है। कंपनी की स्थापना 1978 में की गई थी | कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में है |