Ola S1 Air Electric Scooter Price, Range, Specification 2024: ओला इलेक्ट्रिक के पास वर्तमान में भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में लगभग 40 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है और कंपनी नए और अधिक किफायती उत्पादों को मार्केट में लाने के लिए पर जोर दे रही है।इसी तर्ज पर आती है ओला का नया मोडल S1 एयर आता है।यह ज्यादा से ज्यादा ग्राहक को आक्रषित करने के लिए ओला ब्रांड की सबसे किफायती पेशकश है, जिसमें S1 प्रो के सभी अच्छे फिचर्स लिए गए है पर इसकी कीमत को ग्राहक के लिए पॉकेट फ्रेंडली रखा गया है। गौरतलब है कि हम सब जानते हैं कि आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भारतीय बाजारों में अधिक है और अधिकांश लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर ही खरीद रहे हैं क्योंकि इससे उन्हें पेट्रोल और डीजल की दिक्कत से छुटकारा मिल जाता है | भारत के बाजारों में ओला कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड सबसे ज्यादा है |
ऐसे में अगर आप भी ओला कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि ओला कंपनी के द्वारा विभिन्न प्रकार के OLA Electric Scooter लांच किए गए हैं | उनमें से Ola S1 Air Electric Scooter खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस रेंज और कौन-कौन से फीचर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में उपलब्ध करवाए गए हैं उसके बारे में जानकारी हासिल करना आवश्यक है इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Ola S1 Air Electric Scooter Price, Range, Specification 2024 से संबंधित चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे आइए जानते:-
Ola S1 Air Electric Scooter Price, Range, Specification 2024– Overview
आर्टिकल का प्रकार | ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर |
आर्टिकल का नाम | ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज, कीमत, रेंज, लांच | Ola S1 Air Electric Scooter Price, Range, Specification 2024 |
साल | 2024 |
कैसे खरीदें | नजदीकी शोरूम या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर |
कीमत कितनी है | 84,999 रुपये (एक्स शोरूम) है। |
Also Read: मृत्यु के बाद बिजली बिल में नाम बदलने का आसान तरीका देखे 2024
About Ola S1 Air Electric Scooter
ओला कंपनी के द्वारा 22 अक्टूबर 2022 को नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 air को लॉन्च किया है। इसे ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर कहा जाता है लेकिन इसमें जो फीचर्स उपलब्ध करवाए गए हैं वह काफी उच्च स्तर के हैं ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप ओला कंपनी के द्वारा लांच किया गया Ola S1 Air Electric Scooter खरीद सकते हैं जो आपके बजट के अनुकूल है |
Ola S1 Air Electric Scooter Battery, Range (रेंज, बैटरी)
ओला कंपनी के द्वारा इससे इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 KWh की बैटरी कैपेसिटी दिया है जिसे आपके घर में होम चार्जर अगर उपलब्ध है तो उस के माध्यम से 4.5 घंटे में 0-100% तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी अगर हम तो स्पीड की बात करें तो 101 किलोमीटर है और रेंज लगभग 90 किलोमीटर | इसके अंदर इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड काफी साहस कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर बेड किया इसके अलावा Ola S1 Air को 4.5 किलोवाट पर रेटेड हब मोटर द्वारा संचालित किया जाएगा और इसे 2.5 किलोवाट बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है।
ओला एस1 एयर डिज़ाइन (Ola S1 Air Electric Scooter)
पहली नज़र में कोई आसानी से S1 एयर को प्रो समझने की गलती कर सकता है, हालाँकि, दूसरी नज़र में इस पर अधिक विवरण दिखाई देते हैं। एस1 एयर ओला के जेन 2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें छोटे लेकिन उल्लेखनीय बदलाव देखे गए हैं जो स्कूटर के डिजाइन पर प्रतिबिंबित होते हैं। ओला एस1 एयर में एक फ्लैट फुटबोर्ड, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, ड्रम ब्रेक और नया डुअल-टोन बॉडीवर्क मिलता है। पीछे की ओर, S1 एयर में फिर से दोहरे झटके और एक बॉक्स-सेक्शन स्विंगआर्म मिलता है। नए सस्पेंशन सेटअप के साथ डिज़ाइन एक स्टेप-डाउन जैसा लग सकता है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह पुराने सस्पेंशन सेटअप से थोड़ा हटकर है जिसमें समस्याएं होने की संभावना थी।
Ola S1 Air Color Option (कलर वैरिएं)
अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air कंपनी के द्वारा पांच कलर में उपलब्ध करवाया गया है ऐसे मैं आपको जो भी कलर पसंद है उस कलर में आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं उन सभी कलर का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-
● Coral Glam (कोरल ग्लैम)
● Neo Mint (नियो मिंट)
● Porcelain White (पोरक्लेन व्हाइट)
● Jet Black (जेट ब्लैक)
● Liquid Silver (लिक्विड सिल्वर)
Ola S1 Air Price (कीमत)
Ola S1, Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो हम आपको बता दें कि कंपनी के द्वारा है इसकी कीमत बैटरी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं
Ola S1 Air (Battery Variant) | Price |
S1 Air Base 2KWh Battery | ₹84,999 |
S1 Air Mid 3KWh Battery | ₹99,999 |
S1 Air Top 4KWh Battery | ₹1.10 Lakh |
Also Read: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने के टैक्स बेनिफिट्स, आज ही उठाएं इस योजना का लाभ
● S1 Air Base 2KWh Battery ₹84,999
● S1 Air Mid 3KWh Battery ₹99,999
● S1 Air Top 4KWh Battery ₹1.10 Lakh
Ola S1 Air Electric Scooter Specification Hindi -(स्पेसिफिकेशन)
ओला के द्वारा लांच किए गए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन के बारे में अगर हम चर्चा करें तो हम आपको बता दें कि इसका वजन 99 किलोग्राम है | इसके अलावा इसमें ड्रम ब्रेक मिलते।कंपनी के अन्य ई-स्कूटर्स की तरह इसमें म्यूजिक, नेविगेशन और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स से लैस किया गया है | Ola Electric ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम Move OS है और इस पर ही इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑपरेट कर पाएगा इसके अलावा भी इसके अंदर कई प्रकार के स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं |
और भी जानने के लिए यहां क्लिक करें
ओला एस-1 एयर- बैटरी रेंज (OLA S-1 Air Battery Range)
OLA S-1 Air Battery Range: सबसे बड़ी लागत-कटौती उपायों में से एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सेटअप है। नए S1 Air में S1 Pro की तरह मिड-माउंटेड मोटर के बजाय हब मोटर पर छोटा 2.98kWh बैटरी पैक लगाया गया है। TVS iQube में हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलती है।
S1 एयर की इलेक्ट्रिक मोटर फुल चार्ज पर 100 किमी की रेंज प्रदान करती है, जबकि यह स्कूटर को 6 सेकंड के अंदर 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मदद कर सकती है। S1 Air में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड मिलते हैं और कंपनी का दावा है कि होम चार्जर का इस्तेमाल करके बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
ओला इलेक्ट्रिक एस 1 फीचर्स
Modal Name: Ola S1 Air | फीचर्स (Features) |
स्पीडोमीटर: | डिजिटल |
बैटरी | लिथियम आयन बैटरी |
बैटरी क्षमता | 2.5KW |
बैटरी रेंज | 101 किमी/चार्ज (अधिकतम) |
बैटरी चार्जिंग समय | 4-5 घंटा |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
टॉप स्पीड | 90 KM |
मोटर पावर | 4.5 KW |
Scooter Weight | Around: 121KG |
हेडलाइट | एलईडी |
स्कूटर कीमत | 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) |
Ola S1 Air Electric Scooter Booking (ऑनलाइन बुकिंग)
अगर आप Ola S1 Air Electric Scooter के बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नजदीकी ओला के शोरूम में विजिट कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो इसका ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं हालांकि वहां पर आपको कुछ पैसे देने पड़ेंगे तभी जाकर आपकी बुकिंग यहां पर की जाएगी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिशल वेबसाइट विजिट करें इसका लिंक हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं-
ऑफिशियल वेबसाइट लिंक: https://olaelectric.com/s1
FAQs:- Ola S1 Air Electric Scooter
Q.ओला इलेक्ट्रिक एस-1की कीमत क्या है?
Ans: Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये (एक्स शोरूम) है।
Q.ओला इलेक्ट्रिक एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज क्या है?
Ans: Ola S1 Air electric scooter की बैटरी रेंज लगभग 101 किलोमीटर है।
Qओला इलेक्ट्रिक एस1की टॉप स्पीड क्या है?
Ans: Ola S1 Air electric scooter की टॉप स्पीड लगभग 90 किलोमीटर है।
Q.ओला इलेक्ट्रिक एस1इलेक्ट्रिक स्कूटर में किस प्रकार की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है ?
Ans: Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया