
Sabse Sasta Solar Panel 2024:- जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के तारीख में सोलर एनर्जी का इस्तेमाल तेजी के साथ हो रहा है I इसकी प्रमुख वजह है कि बिजली तुलना में सोलर एनर्जी काफी किफायती होता है सबसे अहम बात है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सबसे बड़ी समस्या होती है I यहां पर बिजली नहीं आने से कई प्रकार के महत्वपूर्ण कार्य बाधित होते हैं I ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के द्वारा Solar Energy का इस्तेमाल तेजी के साथ हो रहा है इसके अलावा सरकार ने भी सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार का योजना का शुभारंभ किया है I ऐसे में आप भी Solar Panel का इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि सबसे सस्ता सोलर पैनल कौन सा है? Sabse Sasta solar panel Konsa Hai
सबसे सस्ता सोलर पैनल कंपनी का नाम ( Sabse Sasta solar pane company Name) सस्ता सोलर पैनल कैसे खरीदे? सोलर पैनल पर गवर्नमेंट सब्सिडी अगर आप भी इन सभी सवालों के जवाब चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं आइए जानते हैं
Sabse Sasta Solar Panel Konsa Hai– Overview
आर्टिकल का प्रकार | सोलर पैनल |
आर्टिकल का नाम | सबसे सस्ता सोलर पैनल कौन सा है |
साल | 2024 |
सोलर पैनल लगाने के फायदे क्या है | बिजली के खर्च को कम कर सकते हैं |
कीमत कितनी होगी | कंपनी के अनुसार अलग-अलग होती है |
कहां से खरीदेंगे | ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों जगहों |
सबसे सबसे सस्ता सोलर पैनल कंपनी का नाम | Sabse Sasta Solar Panel Company Ka Name
सबसे सस्ता सोलर पैनल किस कंपनी का है तो हम आपको उन सभी कंपनियों का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं
Tata Solar Panel
Tata Solar Panel सभी सोलर कंपनियों में नंबर 1 है। यह भारत का सबसे बड़ा सोलर पैनल ब्रांड है। भारतीय बाजार से इसे जो भरोसा और समर्थन मिला है, वह अतुलनीय है। टाटा घरेलू इंडस्ट्रियल दूसरे कई प्रकार के चीजों के लिए सोलर पैनल बनाने का काम करता है टाटा सोलर पैनल 50 वाट क्षमता से 330 वाट क्षमता में उपलब्ध हैं। इस कंपनी के सोलर पैनल 2200 पैसे से शुरू होते हैं I अधिक जानकारी के लिए कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें: click here
Luminous
Luminous बैटरी और इनवर्टर बनाने का काम करती है I इसके अलावा कंपनी इंडस्ट्रियल बैटरी भी बनाने का काम करती है जिस की डिमांड मार्केट में सबसे अधिक होती है कंपनी ऑफ ग्रिड सोलर एप्लिकेशन के लिए ग्रिड-इनवर्टर और इनवर्टर निर्माण करती है I कंपनी के द्वारा अगर आप सोलर पैनल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं हम आपको बता दें कि इस कंपनी के सोलर पैनल ₹1760 से शुरू होते हैं I अधिक जानकारी के लिए कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें Company Website: http://www.luminousindia.com
Microtek
Microtek दुनिया की सबसे बड़ी पावर प्रोडक्ट निर्माता कंपनी है 2016 में कंपनी ने सोलर एनर्जी के क्षेत्र में भी कदम रखा है I माइक्रोटेक पॉवर सोलर पैनल 50 वाट से शुरु होकर 325 वाट तक बाजार में उपलब्ध है। इस कंपनी के द्वारा अगर आप सोलर पैनल खरीदते हैं तो आपको 25 साल की वारंटी दिया गया है इस कंपनी में 1600 से सोलर पैनल की कीमत शुरू होती है अधिक जानकारी के लिए कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें Company Website: https://www.microtekdirect.com/
Havels
Havels इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है कंपनी के द्वारा विभिन्न प्रकार के सोलर प्रोडक्ट बनाए जाते हैं I हैवल्स सोलर पैनल 75 वाट से लेकर 325 वाट तक बाजार में उपलब्ध हैं। हैवल्स सोलर की खास बात यह है कि इसमें पॉजिटिव पॉवर सहन करने की क्षमता कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराया गया है यानी किसी भी मौसम में इसके सोनल पैनल काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं I इस कंपनी के सोलर पैनल ₹3000 से शुरू होते हैं Company Website:Havells
सस्ता सोलर पैनल कहां से खरीदें?
Sasta solar panel कहां से खरीदेंगे आपके मन में सवाल आ रहा है तो हम आपको बता दें कि आप और सस्ता सोलर पैनल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप जिस भी कंपनी से खरीदना चाहते हैं उस कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें वहां पर आपको कंपनी के जितने भी सोलर पैनल है उनकी कीमत आपको दिखाई पड़ेगी और अब आप वहां पर अपने बजट के मुताबिक सोलर पैनल का चयन कर लीजिए और उसे खरीद लीजिए I
सोलर पैनल पर गवर्नमेंट सब्सिडी (Solar Panel Govt. Subsidy)
Solar panel पर गवर्नमेंट सब्सिडी कितनी मिलेगी तो हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा रूफटॉप योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत आपको 40% तक की सब्सिडी सरकार के द्वारा दी जाती है इसके अलावा राज्यों के द्वारा भी कई प्रकार की योजना का संचालन होता है जिसके अंतर्गत अगर आप सोलर पैनल खरीदते हैं तो सरकार आपको सफेद देने का काम करती है इसलिए अगर आपको सोलर पैनल पर गारमेंट सब्सिडी चाहिए तो आप अपनी राज्य या केंद्र सरकार के द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत आवेदन करें तभी जाकर आपको गवर्नमेंट सब्सिडी मिल पाएगी I
FAQ’s Sabse Sasta Solar Panel 2024
Q. सबसे सस्ता सोलर पैनल कितने का आता है?
Ans.यदि बात करे 1 KW सोलर पैनल कीमत लगभग 35,000 रुपये होता है ये निर्भर करता है सोलर पैनल की Technology, Quantity, Quality, Brand और उसके Service पर निर्भर करता |
Q. 1 किलोवाट के सोलर पैनल से क्या – क्या चलाया जा सकता है?
Ans .1 किलोवाट के सोलर पैनल से आप सोलर इन्वेंटर और इसके साथ आने वाली एक्सेसीरीज चला सकते है।
Q. सोलर पैनल कितने प्रकार के होते है?
Ans.सोलर पैनल मुख्यता मोनो और पॉली क्रिस्टल जैसे दो प्रकार के होते है।
Q.सोलर पैनल को हिंदी के क्या कहाँ जाता है?
Ans.सोलर पैनल को हिंदी में बैटरियों का संकुलर सयोजन कहाँ जाता है।
Q. घर पर सोलर लगाने में कितना खर्च आता है?
Ans.सामान्य तौर पर 1 किलोवॉट का सोलर पैनल लगाने में 45,000 रुपये से 85,000 रुपये का खर्च आता है. इसके अलावा बैटरी का खर्च होगा. इसी तरह 5 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाएं तो सवा दो लाख से सवा तीन लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है.
Q. सोलर पैनल की लाइफ कितनी होती है?
Ans. सोलर पैनल की Life 25 साल होती है I
Q. सोलर पैनल कितने प्रकार के होते हैं?
Ans.बनावट के आधार पर सोलर पैनल मुख्यता पांच प्रकार के होते हैं.
1- पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
2- मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल
3- थिन -फिल्म सोलर पैनल
4- हाफ कट मोनो परक सोलर पैनल
5- बाइफेशियल सोलर पैनल