आटा चक्की के लिए सोलर सिस्टम :- Solar System जैसे कि हम लोगों को पता है हमारे देश के गांव वाले क्षेत्रों में रोजगार का अवसर काफी कम होता है इसलिए अगर आप लोगों को रोजगार का अवसर प्राप्त करना है तो आप लोग सोलर सिस्टम आटा चक्की का मशीन को बैठ सकते हैं जिसके द्वारा प्रतिदिन पैसा का आया कर सकते हैं | और यह एक ऐसा बिजनेस है जो कभी बंद नहीं होगा क्योंकि रोटी प्रत्येक दिन लोग भोजन में खाते हैं इसलिए उनको गेहूं से आटा तैयार करने के लिए आटा चक्की की जरूरत पड़ेगी |
मैं आप लोगों को आटा चक्की संबंधित जानकारी जैसे आटा चक्की क्या होती है यह कैसे कार्य करती है, और इसको लगाने में कितना खर्च का सामना करना पड़ता है इसके साथ में कौन-कौन से उपकरण लगे होते हैं यह सभी जानकारी में आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक प्रदान करूंगा इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि आप हमारी आर्टिकल को अंत तक पढ़े:-
सोलर आटा चक्की क्या होता है? Solar Atta Chakki
सोलर आटा चक्की हम लोग का पुराना आटा चक्की मशीन को कन्वर्ट कर के ही बनाया जा रहा है सोलर आटा चक्की देखने में कैसी होती है यह प्रश्न काफी लोगों के मन में होगा तो मैं आप लोगों को बता दूं कि देखने में सोलर आटा चक्की हम लोग का पुराना आटा चक्की का मशीन जो इंजन के द्वारा और बिजली के द्वारा चलता था जैसे इस पुराने आटा चक्की मशीन में हम लोग मोटर या इंजन उपलब्ध होता था ठीक उसी प्रकार सोलर आटा चक्की मशीन में भी एक मोटर का उपयोग हम लोग करते हैं
सिर्फ अंतर इतना ही है कि सोलर आटा चक्की के मोटर को सोलर पैनल के द्वारा चलाया जाता है इसलिए इसे हम लोग सोलर चक्की के नाम से जानते हैं आप लोगों को अपने सोलर आटा चक्की के हिसाब से ही मोटर लगाना होगा अर्थात आपका सोलर आटा चक्की कितने साइज का है इस साइज के हिसाब से कितने एचपी का मोटर लगेगा उसी के हिसाब से आपको मोटर लगाना होगा |
कौन-कौन से उपकरण उपयोग होता है? Solar Atta Chakki
एक संपूर्ण सोलर आटा चक्की को तैयार करने में कई उपकरणों का उपयोग होता है तो चलिए मैं आप लोगों को जिस उपकरणों का उपयोग होता है उसकी जानकारी मैं आप लोगों को निम्नलिखित रूप से प्रदान करता हूं
1. Solar Panel
2. Motor
3. Solar Panel Mounting Structure
4. VFD
5.Atta Chakki
इन सभी उपकरणों का विस्तार पूर्वक जानकारी में आप लोगों को प्रदान कर रहा हूं
1.Solar Panel
सोलर आटा चक्की के लिए सोलर पैनल एक महत्वपूर्ण उपकरण है तो सोलर आटा चक्की में किस प्रकार का सोलर पैनल का उपयोग किया जाता है सबसे पहले है मैं आप लोगों को यह बता दूं कि सोलर पैनल कई प्रकार के होते हैं लेकिन मुख्य रूप से यह चार प्रकार के होते हैं
- पोलिक्रिस्टलाइन
- पोलिक्रिस्टलाइन
- हाफ कट
- बायफेशियल
लेकिन इन चारों सोलर पैनल में से बायफेशियल वर्तमान समय के लिए लेटेस्ट सोलर पैनल है यह सोलर पैनल सभी सोलर पैनल में से काफी उच्चतम है क्योंकि इस पैनल में है यह सुविधा है कि इसके दोनों तरफ से बिजली निर्मित होती है आप लोगों को सोलर आटा चक्की के लिए सोलर पैनल की आवश्यकता है तो सबसे पहले आपको यह जानकारी होना आवश्यक है कि जो मोटर है वह कौन सी मोटर है और कितने HP का मोटर है उसे हिसाब से आपको सोलर पैनल खरीदना होगा |
यह भी जानें:-कंपनी अनुसार सोलर पैनल की कीमत
2.Motor
सोलर आटा चक्की के लिए मोटर भी काफी महत्वपूर्ण उपकरण होता है सोलर आटा चक्की के लिए कितना बड़ा मोटर ले या आपके चक्की पर निर्भर करता है क्योंकि आपका सोलर आटा चक्की का साइज छोटा है तो इसके हिसाब से ही आपको मोटर लेनी होगी आपके सोलर आटा चक्की के लिए 3 फेस मोटर की जरूरत है या सिंगल फेस मोटर की यह आपको अपने सोलर चक्की के साइज के हिसाब से लेना होगा
3.Solar Panel Mounting Structure
सोलर आटा चक्की को बैठने के कार्य में जो सोलर पैनल लगाया जाता है उसको लगाने के लिए स्टैंड की जरूरत पड़ती है इसी स्टैंड को सौर पैनल स्थापना संरचना कहा जाता है स्थापना संरचना भी सोलर आटा चक्की के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण होता है इसके बिना सोलर पैनल को नहीं लगा सकते हैं |
4. VFD
VFD का मुख्य कार्य होता है कि हमारे घर में जो बैटरी उपलब्ध होती है उस बैटरी से पावर लेकर हमारे घर में उपलब्ध सभी उपकरणों को चलने का कार्य होता है इसलिए इसे हम एक प्रकार का इनवर्टर कहते हैं यह इनवर्टर DC से AC लाइट्स में परिवर्तन करता है और जब घर के बैटरी को चार्ज की जरूरत पड़ती है तो फिर AC से DC मैं परिवर्तन करता है ठीक इसी प्रकार VFD हमारे सोलर पैनल से आई लाइट को DC से AC मैं परिवर्तन करके आपके घरों मैं जो मोटर होते हैं उसे AC लाइट से चलता है |
यह भी जानें:-5 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत कितनी है? जानें 5kw Solar Panel Price
5.Atta Chakki
आटा चक्की का चुनाव आपको अपने आटा पीसने के हिसाब से लेना होगा अर्थात आप एक दिन में कितना आता पीसेंगे उसी के हिसाब से आपको आटा चक्की का साइज लेना होगा यदि आप लोग आटा चक्की का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको बड़े साइज का आटा चक्की लेना होगा क्योंकि इसमें आपको सा दिन भारी मात्रा में आटा पीसना होगा यदि आप लोग अपने घरों के लिए आटा पीसने के लिए आटा चक्की लेना चाहते हैं तो आपके छोटे आटा चक्की की जरूरत होगी
Solar Atta Chakki में कितना खर्च आता है?
सोलर आटा चक्की को बैठाने में कितना खर्च आता है यह प्रश्न हम लोगों में से कई लोगों के मन में होगा तो मैं आप लोगों को बता दूं कि सोलर आटा चक्की को बैठाने में निम्नलिखित उपकरणों पर निर्भर करता है :-
1.Solar Panel
2.Motor
3.Solar Panel Mounting Structure
4.VFD
5.Atta Chakki
इन सभी उपकरणों के अलावा इनके कीमत में कभी-कभी उतार चढाव होते रहते हैं इस प्रकार सोलर आटा चक्की कीमत के बारे में आप लोगों को जानकारी प्रदान करता हूं
5 HP सोलर आटा चक्की की कीमत (Price) क्या होगी?
5HP सोलर आटा चक्की के लिए 14 मोनो पर्क सोलर पैनल जो 400 वाट का होना चाहिए, साथ ही साथ 10HP की VFD, जीआई सोलर स्ट्रक्चर एवं अन्य समान एवं इसे इंस्टॉल करने तक खर्च को मिलाकर Solar System का कीमत 2,80,000 रुपए तक हो सकता है |
10 HP सोलर आटा चक्की की कीमत (Price) क्या होगी?
10 HP सोलर आटा चक्की के लिए 26 मोनो पर्क सोलर पैनल जो 400 वाट का होना चाहिए साथ ही साथ 15HP की VFD, जीआई सोलर स्ट्रक्चर एवं अन्य समान एवं इसे इंस्टॉल करने तक खर्च को मिलाकर Solar System का कीमत 5,00,000 रुपए तक हो सकता है |
यह भी जानें:-3 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत क्या है?
15 HP सोलर आटा चक्की की कीमत (Price) क्या होगी?
15 HP सोलर आटा चक्की के लिए 36 मोनो पर्क सोलर पैनल जो 400 वाट का होना चाहिए साथ ही साथ 20HP की VFD, जीआई सोलर स्ट्रक्चर एवं अन्य समान एवं इसे इंस्टॉल करने तक खर्च को मिलाकर Solar System का कीमत 6,80,000 रुपए तक हो सकता है |
यदि आप लोग उपकरणों की जानकारी है तो आप लोग खुद अपना सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं जिससे आपकी कीमतों में लगभग 30000 से लेकर ₹40000 की बचत हो जाएगी |
Benefits Of Solar Atta Chakki
सोलर आटा चक्की से हम लोगों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होता है:-
- सोलर आटा चक्की का उपयोग करने से हम लोगों को बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा |
- एक आटा चक्की को बिजली एवं डीजल के द्वारा चलाने में जितना खर्च होता है उससे कम खर्चे में सोलर आटा चक्की चला सकते हैं
- सोलर आटा चक्की को 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चला सकते हैं |
- सोलर आटा चक्की का उपयोग करने से वातावरण प्रदूषण नहीं होता है |
निष्कर्ष
आप हमारी इस आर्टिकल में आटा चक्की के लिए सोलर सिस्टम लगवाने मैं कितना खर्च होगा संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है
आशा करता हूं कि आप हमारी इस आर्टिकल में है आटा चक्की के लिए सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्च होगा संबंधी जानकारी जो इस आर्टिकल में लिखा हूं यह आप लोगों को काफी पसंद आएगा ऐसे में आप लोग के पास हमारी इस आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा |
और जानने के लिए यहां क्लिक करें
FAQ‘s: Solar Atta Chakki
Q.15 एचपी सोलर आटा चक्की की कीमत क्या होता है?
Ans.15 HP सोलर आटा चक्की का कीमत 6,80,000 के करीब हो सकता है इसके कीमतों में उपकरणों के हिसाब से उतार-चढ़ाव हो सकते हैं
Q. कौन-कौन से उपकरण उपयोग सोलर आटा चक्की में होता है
Ans.सोलर आटा चक्की में हम लोग Solar Panel,Motor, Solar Panel Mounting,Structure,VFD,Atta Chakki उपकरणों का उपयोग करते हैं |
Q.सोलर आटा चक्की के लिए क्या हम लोगों को पारंपरिक बिजली पर निर्भर रहना पड़ेगा ?
Ans.सोलर आटा चक्की के लिए हम लोगों को पारंपरिक बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा क्योंकि सोलर आटा चक्की सूर्य के किरण से चार्ज होती है |