Haryana Bijli Bill Check:- लगभग सभी घरों में विद्युत खपत, कुछ आवश्यक खपत में से एक मानी जाती है। आज लगभग प्रत्येक घर में बिजली सबसे महत्वपूर्ण संसाधनों के रूप में देखी जाती है। भारत के प्रत्येक राज्य में बिजली राज्य सरकार द्वारा दी जाती है, जिस वजह से अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग विद्युत वितरण संभाग देखने को मिलते है। विद्युत वितरण संभाग की ओर से प्रत्येक माह आपको बिजली खपत का एक बिल भेजा जाता है . जिसके आधार पर आपको पैसे अदा करने होते है। बिजली बिल को ऑनलाइन चेक करने की सुविधा भी दी गई है।
अगर आप हरियाणा के निवासी है और अपने घर में बैठे बैठे Bijli Bill Check करना चाहते है तो Haryana Bijli Bill Check से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी और निर्देशों को आज के लेख में सरल शब्दों में प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है।
Haryana Bijli Bill Check 2023
Post Name | Haryana Bijli Bill Check |
राज्य | हरियाणा |
डिपार्टमेंट | विद्युत वितरण संभाग |
उद्देश्य | बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.dhbvn.org.in https://www.uhbvn.org.in |
संभाग के नाम | दक्षिण विद्युत वितरण संभागउत्तर प्रदेश वितरण संभाग |
हरियाणा बिजली बिल चेक ऑनलाइन कैसे करें | Haryana Online Bijli Bill
Bijli ka Bill kaise Check kare हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन (Haryana Online Bijli Bill ) चेक कैसे करेंगे तो हम आपको बता दें कि हरियाणा में दो कंपनियों के द्वारा बिजली वितरण का काम किया जाता है उत्तर विद्युत वितरण (Uhbvn) और दक्षिण विद्युत वितरण (DHBVN) कंपनी इनके माध्यम से ही हरियाणा में बिजली की आपूर्ति की जाती है ऐसे में अगर आप हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के बिजली विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर visit करना होगा जहां से अपने बिजली का कनेक्शन लिया है | तभी जाकर आप अपना बिजली बिल हरियाणा का ऑनलाइन चेक कर पाएंगे नीचे हम आपको हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करेंगे उसकी प्रक्रिया का विवरण दे रहे हैं हम उदाहरण के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण कंपनी के द्वारा बिजली बिल कैसे चेक करेंगे उसकी Process बारे में बताएंगे आईए जानते हैं-
● सर्वप्रथम official website पर विजिट करेंगे |
● अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको Pay Your Bill ऑप्शन का यहां पर चयन करेंगे
● इसके बाद आपको अपना कंजूमर नंबर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का विवरण देना
● फिर आप यहां पर वेरिफिकेशन कोड भरेंगे और Proceed बटन पर क्लिक करेंगे
● इसके बाद आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा कि आपका बिजली बिल इस महीने कितना आएगा
हरियाणा विद्युत वितरण संभाग |
जैसा कि हमने आपको बताया प्रत्येक राज्य में विद्युत वितरण संभाग राज्य सरकार द्वारा गठित किया गया है। इन विद्युत वितरण संभागों के अंतर्गत राज्य के नागरिक को बिजली बिल मुहैया करवाया जाता है। हरियाणा राज्य के सभी नागरिकों तक बिजली सुविधा को पहुंचाने के लिए दो विद्युत वितरण संभाग तैयार किए गए हैं –
- Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam
- Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam
अगर आप हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में रहते हैं तो दक्षिण विद्युत वितरण कंपनी के जरिए आप ऑनलाइन विद्युत सुविधा प्राप्त कर पाएंगे। दूसरी ओर अगर आप हरियाणा राज्य के उत्तर क्षेत्र में रहते हैं तो आप ऑनलाइन विद्युत सुविधा उत्तर विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा प्राप्त कर पाएंगे। हरियाणा के जिस क्षेत्र में भी आप रहते हो, उसके आधार पर आपको ऑनलाइन निर्धारित विद्युत वितरण संभाग के वेबसाइट पर निर्देशों का पालन करना होगा।
विद्युत वितरण कंपनी हरियाणा
जैसा कि हमने आपको बताया प्रत्येक राज्य के विद्युत वितरण कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ निर्देशों का पालन करके आप Online Bijli Bill Check कर पाएंगे। जिस प्रक्रिया में हरियाणा राज्य के नागरिक Dakshin Vidyut Vitran Company और Uttar Vidyut Vitaran Company के वेबसाइट के जरिए Online Haryana Bijli Bill Check कर सकते है।
Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam (DHVBN)
अगर आप हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में निवास है तो DHVBN नामक वेबसाइट के जरिए आप ऑनलाइन अपने बिजली बिल को चेक कर सकते है। हरियाणा के दक्षिण क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों के लिए इस बिजली वितरण संभाग के बाद online bijli bill check करना काफी सरल हो चुका है। हरियाणा के जिस क्षेत्र में आप रहते है वह संभाग के अंतर्गत आता है या नहीं इसे बारे में आप इसके आधिकारिक वेबसाइट से पता कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
आप सीधे DHVBN के वेबसाइट पर जा सकेंगे – https://www.dhbvn.org.in/web/portal/home
Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam (UHBVN)
हरियाणा के उत्तर क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों के लिए बिजली सुविधा को UHBVN के वेबसाइट से ऑनलाइन किया गया है। इस विद्युत वितरण संभाग के अधिकारिक वेबसाइट के जरिए आप यह पता कर पाएंगे कि आपका क्षेत्र इस संभाग के अंतर्गत आता है या नहीं। अगर आप हरियाणा के उत्तर क्षेत्र में निवास करते है और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम आपकी अधिकारी बिजली संस्था है तो अपने बिजली बिल को UHBVN के अधिकारी वेबसाइट से चेक किया जा सकता है।
आप सीधे UHBVN के वेबसाइट पर जा सकेंगे – https://www.uhbvn.org.in/web/portal/home
बिजली बिल चेक प्रक्रिया | Haryana Bijli Bill Check 2023
दोनों वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया एक जैसी है। हमने आपको नीचे कुछ सरल निर्देशों के जरिए ऑनलाइन हरियाणा बिजली बिल चेक प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ना आवश्यक है –
सबसे पहले आपको हरियाणा के छेत्र अनुसार अपने विद्युत वितरण संभाग का चयन करना है और उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
UHBVN – https://www.uhbvn.org.in
DHVBN – https://www.dhbvn.org.in
आप की वेबसाइट पर “View Bill” का एक विकल्प देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्या करना है।
आपको वेबसाइट पर एक सर्च बॉक्स दिखेगा जहां बिजली बिल अकाउंट नंबर लिखकर सबमिट करना है।
बिजली बिल अकाउंट नंबर सबमिट करते हैं आपको स्क्रीन पर उपभोक्ता नाम और उसके बिजली बिल की संपूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी।
सभी बिजली बिल जानकारियों के नीचे आपको बिजली बिल भुगतान करने का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करके ऑनलाइन बिल का भुगतान किया जा सकता है।
हरियाणा बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर/टोल फ्री नंबर क्या है
हरियाणा बिजली विभाग संबंधी अगर आपको कोई भी समस्या आ रही है तो आप इस पर टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं क्योंकि हरियाणा बिजली विभाग के द्वारा निम्नलिखित प्रकार के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जिसका नाम आपको नीचे दे रहे हैं- Toll Free Number: -1912 या 1800-180-4334 (टोल फ्री)
बिजली बिल चेक करने वाला ऐप | Bijli Bill Check App/Application
बिजली बिल चेक करने वाला ऐप्स अगर आप इंटरनेट पर ढूंढ रहे हैं तो हम आपको बता दे कि ऐसे तो कई प्रकार के ऐप्स है जिसके माध्यम से आप बिजली बिल चेक कर सकते हैं हालांकि हालांकि जिस राज्य से अपने बिजली का कनेक्शन लिया है उसे राज्य के द्वारा भी बिजली बिल चेक करने का बिजली संबंधित मोबाइल एप्स लांच किया जाता है ताकि बिजली उपभोक्ता घर बैठे अपना बिजली बिल चेक कर सके इसके अलावा अगर आप जिस राज्य में रहते हैं वहां पर बिजली बिल चेक करने वाले एप्स उपलब्ध नहीं है तो आप इसके लिए अपने मोबाइल में Suvidha App को डाउनलोड कर सकते हैं |
FAQ‘s Haryana Bijli Bill Check
Q. online हरियाणा बिजली बिल चेक करने की वेबसाइट कौन सी है?
हरियाणा में दो विद्युत वितरण संभाग है – दक्षिण विद्युत वितरण संभाग और उत्तर विद्युत वितरण संभाग, जिनसे आप ऑनलाइन बिजली बिल की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे और उसका भुगतान कर पाएंगे।
Q. ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए क्या चाहिए?
ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए आपको आपका बिजली अकाउंट नंबर और अधिकारी को व्यवसाय की जानकारी होनी चाहिए जहां आप ऑनलाइन अपने बिजली बिल का भुगतान कर पाएंगे।
Q. हरियाणा में बिजली खराब होने पर क्या करें?
अगर हरियाणा में बिजली खराब होती है तो आप 1912 के आधिकारिक नंबर पर कॉल करके अपनी असुविधा की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
निष्कर्ष
आज इसलिए हमें हमने आपको Haryana Bijli Bill Check से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियों को सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है। अगर आप इस लेख को पढ़ने के बाद ऑनलाइन विद्युत सुविधा के बारे में समझ पाए हैं तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें।