JVVNL Bijli Bill Check:- जैसा कि आप जानते हैं कि आप अगर किसी भी कंपनी से बिजली कनेक्शन लेते हैं तो महीने में आपके पास बिजली बिल बिजली विभाग के द्वारा भेजा जाता है ऐसे में अगर आप आप राजस्थान में रहने वाले हैं मूल नागरिक है और आपने JVVNL विद्युत कंपनी से बिजली का कनेक्शन लिया है ऐसे में आप अपना बिजली का बिल चेक करना चाहते हैं कि आपका महीने में बिजली का बिल कितना आ रहा है अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर में आप JVVNL बिल चेक कैसे करेंगे कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे पता किया जाता है इस महीने का JVVNL बिल कैसे देखेंगे बिल जमा कैसे करेंगे ऐसे तमाम सवाल अगर आपके मन में आ रहे हैं और आप उनके जवाब नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहिए चलिए शुरू करते हैं
Paytm से बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करें
जयपुर बिजली बिल | JVVNL Bijli Bill Check -Overview
आर्टिकल का प्रकार | बिजली बिल चेक |
आर्टिकल का नाम | JVVNL Bijli Bill Check |
कौन चेक कर सकता है | राजस्थान के निवासी |
चेक कैसे करेंगे | ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर |
चेक करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | click here |
JVVNL बिजली बिल कैसे चेक करें JVVNL Bijli Bill kaise Check kare
अब आपके मन में सवाल आ रहा है कि JVVNL बिजली बिल चेक कैसे करेंगे उसकी प्रक्रिया क्या होगी अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम उसका विवरण आपको नीचे बिंदु अंसार दे रहे हैं जो इस प्रकार है –
- JVVNL Official Website पर आपको विजिट करना होगा
- अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको सबसे पहले अपना k नंबर भरना होगा अब आपके मन सवाल आएगा कि यह नंबर कहां से प्राप्त करेंगे तो हम आपको बता दें कि आपके बिजली बिल में है या नंबर लिखा हुआ आता है वहां से आप प्राप्त कर ले
- जैसे ही आप खाली बॉक्स में k number डालेंगे और वह verify होगा आपके सामने आपके बिजली बिल का पूरा विवरण आ जाएगा
- इस प्रकार आप आसानी से JVVNL बिजली बिल चेक कर सकते हैं .
कंजूमर नंबर से JVVNL बिजली बिल कैसे पता करें?
कंजूमर नंबर से अगर आप JVVNL बिजली बिल पता करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां पर आपको कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल पता करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा वहां पर आपको अपना 10 अंकों का कंजूमर नंबर डालना होगा सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अगर आप शहर में जाते हैं तो आपको 11 नंबर डालना होगा और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10 नंबर जिसके बाद आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण ओपन हो जाएगा I
इस महीने का JVVNL बिल कैसे देखें?
- JVVNL बिजली बिल चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके official website पर विजिट करना होगा
- अब Bill Payment के ऑप्शन को चुनें।
- जिसके बाद आपको कंजूमर नंबर और अपना ईमेल आईडी डालना होगा
- फिर आपको वेरीफाइड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- यहाँ आप उस महीने का बिजली बिल कितना आया है, ये चेक कर सकते है।
JVVNL बिजली बिल कैसे जमा करें?
जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड JVVNL का बिजली बिल आप आसानी से जमा कर सकते हैं इसके लिए आप नजदीकी इसके विद्युत केंद्र में जाकर अपना बिजली बिल जमा कर दें इसके अलावा आप चाहे तो ऑनलाइन तरीके से भी एक का बिजली बिल जमा कर सकते हैं आज की तारीख में जितने भी यूपीआई आपसे उन के माध्यम से बिजली का बिल का पेमेंट करना काफी आसान है जहां पर आप को बिजली बिल जमा करने के ऑप्शन दिखाई इसके अलावा Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited का बिजली भुगतान के लिए Billdesk और Bijlimitra जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं
FAQ’s JVVNL Bijli Bill Check 2024
Q.राजस्थान राज्य में कितने बिजली आपूर्ति विभाग हैं?
Ans. राजस्थान राज्य में कितने बिजली आपूर्ति विभाग है?
राज्य में प्रमुख तीन बिजली प्रोवाइडर कंपनी जो निम्न प्रकार के हैं- JVVNL, JDVNL और AVVNL आदि।
Q. क्या JVVNL पोर्टल में सिर्फ राजस्थान राज्य के बिजली के लिए ही उपयोग किया जा सकता है?
हाँ, इसका इस्तेमाल केवल बिजली संबंधित कामों के लिए क्या जाता है I
Q. JVVNL Portal को अन्य क्या नाम से जाना जाता है?
Ans. राजस्थान के बिजली विभाग JVVNL के पोर्टल को ‘Bijlimitra’ के नाम से भी जाना जाता है।