MGVCL Bijli Bill Check:- जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के समय जितनी भी बिजली कंपनियां हैं और सभी बिजली कंपनियां अपने कस्टमर को घर बैठे ऑनलाइन सर्विस प्रदान करती है ताकि उन्हें सरकारी विद्युत केंद्र के चक्कर न लगाने पड़े आते समय आप बिजली बिल और भुगतान दोनों ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं इसके लिए आपको विद्युत केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं है ऐसे में अगर आपने मध्य गुजरात बिजली कंपनी (MGVCL) से बिजली कनेक्शन लिया है और आप अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं और साथ में उसका भुगतान भी लेकिन चेक और भुगतान कैसे करेंगे उसकी प्रक्रिया के बारे में आपको कोई भी जानकारी नहीं है तो हम आपसे निवेदन करते हैं कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-
MGVCL Bijli Bill Check 2023
आर्टिकल का प्रकार | बिजली बिल |
आर्टिकल का नाम | मध्य गुजरात बिजली बिल चेक |
साल | 2023 |
कौन चेक कर सकता है | गुजरात के रहने वाले नागरिक |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | click here |
MGVCL bill check
आप गुजरात में रहते हैं और आपने गुजरात मध्य बिजली कंपनी से बिजली का कनेक्शन लिया है और आप अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा वहां पर आपको बिजली बिल चेक करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक कर कर आप आसानी से अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं
Madhya Gujarat Vij Company Limited
Madhya Gujarat Vij Company Limited आपकी एक जानी-मानी बिजली सप्लाई कंपनी है जो गुजरात के विभिन्न जिलों में बिजली पहुंचाने का काम करती है ऐसे में आपने यहां से बिजली का कनेक्शन लिया है तो आप बिजली बिल और भुगतान दोनों ही ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं इसके लिए आपको विद्युत कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है I
अहमदाबाद (Ahmedabad)
आनंद (Anand)
छोटा उदयपुर (Chhota Udaipur)
दाहोद (Dahod)
खेड़ा (Kheda)
महिसागर (Mahisagar)
पंचमहल (Panchmahal)
वड़ोदरा (Vadodara)
MGVCL Bijli Bill कैसे चेक करें?
MGVCL Bijli Bill चेक करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदुसार देंगे आइए जानते हैं-
- पहले आपको इसकी official website विजिट करना होगा
- अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको Know your billing details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा .
- आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा अगर आपने अकाउंट नहीं बनाया तो आपको अकाउंट बना होगा जिसके लिए आपको sign up ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- आपको अपना उपभोक्ता नंबर मेल आईडी मोबाइल नंबर कैप्चा कोड भरना होगा और उसके बाद पंजीकरण के बटन पर क्लिक करेंगे I
- जिसके बाद आपका अकाउंट यहां पर बन जाएगा और आप लोग इन कर कर अपना बिजली बिल आसानी से यहां पर चेक कर पाएंगे
MGVCL Bijli Bill Payment
- पहले आपको इसकी official website विजिट करना होगा
- अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप को pay online energy का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको पेमेंट संबंधित कई प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश दिखाई पड़ेंगे उसे ध्यान पूर्वक पड़ेंगे और नीचे आपको कंटिन्यू का बटन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको बिल पेमेंट करने के कई विकल्प दिखाई पड़ेंगे उनमें से किसी एक चयन करेंगे
- मैंने Billdesk ऑप्शन का चयन किया है
- एक नए पेज में पहुंच जाएंगे जहां आपको अपना 111 नंबर का उपभोक्ता नंबर डालना होगा और नीचे आपको कैप्चा कोड दिखाई पड़ेगा उसे भरकर आपको अपने उपभोक्ता नंबर की जांच करनी होगी
- जिसके बाद आपके सामने बिजली बिल पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा आप जिस तरीके से पेमेंट कहां जाते हैं उसका चयन कर ले और आप आसानी से बिजली बिल यहां पर पेमेंट कर पाएंगे
FAQ’s MGVCL Bijli Bill Check
Q. मध्य गुजरात बिजली बिल चेक करने के लिए कौन से दस्तावेज की आवश्यकता है?
Ans. मध्य गुजरात बिजली बिल चेक करने के लिए आपके पास उपभोक्ता नंबर होना चाहिए जो बिजली बिल में दिया हुआ रहता है
Q. गुजरात राज्य में कौन कौन सी बिजली प्रदाता कंपनी प्रदान करती है?
Ans.दक्षिण गुजरात Vij कंपनी लिमिटेड, मध्य, गुजरात Vij कंपनी लिमिटेड, पश्चिम गुजरात Vij कंपनी लिमिटेड, उत्तर गुजरात Vij कंपनी लिमिटेड द्वारा बिजली प्रदान की जाती है।
Q. क्या बिजली उपभोक्ता संख्या के मध्य गुजरात बिजली बिल चेक कर सकते हैं?
Ans. जी बिल्कुल नहीं आप अपना नंबर के बिना मध्य गुजरात बिजली बिल चेक नहीं कर सकते हैं I