खाता खसरा नकल 2024 | Khata Khasra Nakal Rajasthan @apnakhata.rajasthan.gov.in

Khata Khasra Nakal Rajasthan (खाता खसरा नकल):- यदि आप लोग अपने  जमीन से संबंधित जानकारी जैसे की जमीन का खसरा, खाता संख्या एवं जमाबंदी की नकल ऑनलाइन के माध्यम से देखने की प्रक्रिया खोज रहे हैं। तो इस आर्टिकल में आप लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दूंगा पहले हम लोग जमीन से संबंधित जानकारी के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते थे लेकिन अब हम लोगों को इन सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है, हम घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से हमारे ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा हम अपने जमीन संबंधी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं:-

सभी राज्य का राजस्व विभाग ने एक ऑफिशल वेबसाइट पोर्टल लॉन्च किए हैं जिसके माध्यम से खाता खसरा नकल आसानी पूर्वक निकाल सकते हैं इस ऑफिशल वेबसाइट पोर्टल पर अपने नाम के द्वारा अपने जमीन का विवरण जैसे खाता खसरा नंबर जमाबंदी नकल आसानी पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं लेकिन यह सुविधा अधिकांश लोगों को पता नहीं है जानकार नहीं होने के कारण वह इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं इसलिए यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप आसानी पूर्वक ऑनलाइन के माध्यम से खाता खसरा नकल कैसे देखें इसकी जानकारी में आप लोगों को विस्तार पूर्वक देता हूं |

इन्हें भी पढ़ें:-

1.राजस्थान जमाबंदी कैसे देखें?
2.जमाबंदी नकल राजस्थान कैसे डाउनलोड करें?
3.अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नकल कैसे देखें?
4.जमीन का खाता खसरा ऑनलाइन कैसे देखे?

खाता खसरा नकल ऑनलाइन देखें? Khata Khasara Online

अपना खाता खसरा नकल ऑनलाइन देखने के लिए सभी राज्यों का अपना खुद का ऑफिशियल वेबसाइट पोर्टल होता है आप लोगों को समझने के लिए मैं राजस्थान राज्य का उदाहरण लेता हूं जैसे कि राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा एक ऑफिशल वेबसाइट पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसका नाम है apnakhata.rajasthan.gov.in इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपने नाम से खाता संख्या से खसरा नंबर  दर्ज करके अपनी जमीन की जमाबंदी नामांतरण की स्थिति को ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते हैं जमीन संबंधित दस्तावेजों को देखने के लिए किसान के नाम से ही जमीन का विवरण देख सकेंगे |

खाता खसरा नकल राज्यवार लिंक | Khata Khasara Nakal Statewise Link

जैसे की हम आप लोगों को राजस्थान राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पोर्टल के माध्यम से जमीन से संबंधित जानकारियां बताया हूं ठीक उसी प्रकार अन्य राज्यों के भी उनके ऑफिशल वेबसाइट पोर्टल है के टेबल में राज्यों के नाम और उनके खाता खसरा नकल देखने के लिंक दिया हुआ है जिसके माध्यम से आप जिस राज्य के बारे में जानना चाहेंगे उसे राज्य के सामने के लिंक पर क्लिक करें |

Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहां देखें
Assam (असम)यहां देखें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)यहां देखें
khata khasra number cgयहां देखें
Delhi (दिल्ली)यहां देखें
apna khata khasra number gujaratयहां देखें
Goa (गोवा)यहां देखें
अपना खाता खसरा नंबर haryanaयहां देखें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहां देखें
अपना खाता खसरा नंबर jharkhandयहां देखें
Kerla (केरल)यहां देखें
Karnataka (कर्नाटक)यहां देखें
अपना खाता खसरा नंबर maharashtraयहां देखें
अपना खाता खसरा नंबर mpयहां देखें
Manipur (मणिपुर)यहां देखें
Meghalaya (मेघालय)यहां देखें
Mizoram (मिजोरम)यहां देखें
Nagaland (नागालैंड)यहां देखें
Odisha (उड़ीसा)यहां देखें
apna khata khasra Number Punjabयहां देखें
अपना खाता खसरा नंबर राजस्थानयहां देखें
Sikkim (सिक्किम)यहां देखें
Tamil Nadu (तमिल नाडू)यहां देखें
Telangana (तेलंगाना)यहां देखें
Tripura (त्रिपुरा)यहां देखें
अपना खाता खसरा नंबर upयहां देखें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहां देखें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहां देखें

अपना खाता खसरा नकल कैसे देखें?

Rajasthan Khata Khasara Nakal Kaise Dekhen: राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा सभी जमीनों का दस्तावेज ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी जमीन  से संबंधित ही जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए हम आपको अपना खाता खसरा नकल ऑनलाइन में कैसे देखें इस प्रक्रिया को बताता हूं |

Rajasthan Khata Khasara Nakal Kaise Dekhen
  • इसका होम पेज पर राजस्थान का संपूर्ण नक्शा दिखाई देगा और इस रास्ते में है अब जिस जिले के बारे में जानकारी चाहिए उस जिले पर क्लिक करें उसके बाद ग्राम का चुनाव करें |
  • इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा यहां पर जमाबंदी पर क्लिक करें
  • यदि आप लोगों को जमाबंदी का PDF FILE चाहिए  तो डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के लिए पहले आपको आवेदक का नाम पिता का नाम  पता पिन कोड  नंबर गांव का नाम चुनाव करें
  • जमाबंदी का चुनाव करने के बाग नाम से देखे पर क्लिक करें।
  • कृषक अपना नाम यहां पर दर्ज करेगा और साथ में सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे
  • जिस कृषक के नाम से खसरा खाता विवरण देखना चाहते हैं। उस का चुनाव करें।
  • जिसके बाद आपके सामने जमीन का रकबा क्षेत्रफल और खाता खसरा नंबर दिखाई पड़ेगा
  • अगर आप जमाबंदी की प्रतिलिपि निकालना चाहते हैं। तो नकल पर क्लिक करें।
  • राजस्थान के किसान अपनी जमीन का खाता खसरा एवं जमाबंदी नकल इस प्रक्रिया के आधार पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस तरीके से राजस्थान के समस्त जिलों की सूची जिनका खाता खसरा नकल आप देखना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल करेंगे |

FAQ’s Khata Khasra Nakal Rajasthan

Q. अपना खाता खसरा कैसे देखें?

Ans. राजस्थान के किसान अपना खाता ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके अपनी जमीन संबंधित सारी जानकारी जैसे की खाता नंबर खसरा नंबर तथा जमाबंदी की नकल ऑनलाइन देख सकते हैं।

Q. खाता खसरा राजस्थान ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा बनाए गए ऑफिशल पोर्टल अपना खाता पर राजस्थान की कोई भी किसान केवल नाम दर्ज कर के भी जमीन का खसरा नंबर खाता नंबर एवं जमाबंदी की नकल ऑनलाइन देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *