Raiyat Name Se Khoje 2024 | रैयत नाम/खाता धारी के नाम से भूमि खोजे अधिकार अभिलेख जमीन रिकॉर्ड बिहार

Raiyat Name Se Khoje 2024: रैयत नाम से खोजे: जैसे कि आप लोगों को पता है आप लोग अपनी भूमि संबंधित जानकारी को प्राप्त करने के लिए रैयत नाम, किसान का नाम, खसरा संख्या की जरूरत होती है सभी राज्यों के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा किसानों के जमीनी दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है |

आज मैं आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार भूमि जमाबंदी अधिकार अभिलेख को रैयत नाम से खोजे कैसे खोजें जमीन की जमाबंदी अधिकार अभिलेख ऑनलाइन कैसे देखे हैं? इसकी पक्रिया जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोग हमारे इस Raiyat Name Se Khoje Adhikar Abhilekh आर्टिकल को अंत तक पढ़े:-

बिहार रैयत नाम से खोजें (Raiyat Name Se Khoje)

अगर आप लोग बिहार के निवासी है तो अपने जमीन संबंधित जानकारी  दस्तावेज को देखना चाहते हैं तो आप लोग रैयत नाम से अपनी जमीन संबंधित जानकारी दस्तावेज को देख सकेंगे लेकिन अधिकांश बिहार के लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते हैं इसलिए बिहार सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा एक आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in शुभारंभ किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से किसान रैयत नाम से जमीन जमाबंदी अधिकार अभिलेख को प्रक्रियाओं के द्वारा देख सकेंगे |

इन्हें भी पढ़ें:- जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक कैसे करें?

बिहार रैयत नाम से खोजें 2024 -Overview

आर्टिकल का नामरैयत नाम से खोजे भूमि जमाबंदी अधिकार अभिलेख
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यबिहार (bihar)
विभागराजस्व विभाग बिहार
लाभार्थीबिहार के निवासी
आधिकारिक वेबसाइटland.bihar.gov.in

रैयत नाम से अधिकार अभिलेख जमीन रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे देखें?

रैयत नाम से अधिकार अभिलेख जमीन रिकॉर्ड ऑनलाइन  देखने के लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा एक आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से आप लोग निम्न प्रक्रियाओं के द्वारा रैयत नाम से अधिकार अभिलेख जमीन रिकॉर्ड को ऑनलाइन देख सकेंगे:-

  • सबसे पहले आप लोगों को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के के अधिकारी वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा |
  • इसके बाद इस आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा  आप लोगों को अपना अधिकार अभिलेख देखने के लिए है अपना खाता देखें ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • जैसी आप लोग क्लिक करेंगे वैसे ही बिहार राज्य के सभी जिलों का मप लिस्ट ओपन हो जाएगा इसमें से आप लोगों को जिस जिले में आपका जमीन है उसे जिले को सेलेक्ट करें
  • इसके बाद आप लोगों के सामने इस जिले के अंतर्गत जितने भी प्रखंड एवं ब्लॉक आते हैं इसका एक मैप ओपन हो जाएगा उसके बाद आप लोगों को आपका जमीन जिस अंचल( प्रखंड एवं ब्लॉक) के अंतर्गत आता है  उसे आंचल को सेलेक्ट करें |
  • इसके बाद आप लोगों को अपना मौजा का नाम को सिलेक्ट करना होगा फिर खातेदारी के नाम से देखने के लिए देख ऑप्शन पर क्लिक  करना होगा  इसके सामने एक बॉक्स दिखाई देगा इस बॉक्स में रैयत धारी का  नाम लिखकर खोजें बटन बटन को सिलेक्ट करना होगा |
  • जैसी आप लोग रैयत धारी का नाम लिखकर खोजें बटन पर क्लिक करेंगे उसे मौज में जितने भी उसे नाम से रैयत धारी होंगे उसका लिस्ट दिखाई देगा इसमें आप लोग अपना नाम को देखना होगा
  • इसके बाद आपका नाम के आगे अधिकार अभिलेख देखें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • जैसे ही आप लोग इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके जमीन संबंधित संपूर्ण जानकारी देख सकेंगे
  • ऊपर दिए गए प्रक्रियाओं के द्वारा आप लोग अपने जमीन का रैयत नाम से अधिकार अभिलेख जमीन रिकॉर्ड  को ऑनलाइन देख सकेंगे |

इन्हें भी पढ़ें:- बिहार में ऑनलाइन जमीन का सर्किल रेट कैसे देखें?

बिहार के समस्त जिलों का लिस्ट जिनका रैयत नाम से भूमि की जमाबंदी अधिकार अभिलेख ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

गोपालगंज – Gopalganjसारन – Saran
गया – Gayaशेखपुरा – Sheikhpura
जमुई – Jamuiसीतामढ़ी – Sitamarhi
जहानाबाद – Jehanabadशिवहर – Sheohar
कैमूर – Kaimurसीवान – Siwan
कटिहार – Katiharपश्चिमी चम्पारण – West Champaran
खगड़िया – Khagariaवैशाली – Vaishali
मधेपुरा – Madhepuraपूर्वी चम्पारण – East Champaran
मुंगेर – Monghyrदरभंगा – Darbhanga
किशनगंज – Kishanganjबक्सर – Buxar
मधुबनी – Madhubaniभोजपुर – Bhojpur
लखीसराय – Lakhisaraiभागलपुर – Bhagalpur
नवादा – Nawadaबेगूसराय – Begusarai
मुजफ्फरपुर – Muzaffarpurबाँका – Banka
पटना – Patnaऔरंगाबाद – Aurangabad
पूर्णिया – Purneaसुपौल – Supaul
सहरसा – Saharsaअरवल – Arwal
रोहतास – Rohtasनालंदा – Nalanda
समस्तीपुर – Samastipurअररिया – Araria

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल रैयत नाम किसान  बिहार भूमि जमाबंदी अधिकार अभिलेख  कैसे देखें संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है जो आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारे इस आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं मैं आप लोगों के प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा |

इन्हें भी पढ़ें:- भू-अभिलेख बिहार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

FAQs: Raiyat Name Se Khoje

Q. बिहार में रैयत नाम से भूमि रिकॉर्ड कैसे निकाले?

Ans. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिशल पोर्टल land.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा इसके बाद आप लोगों को  केवल रैयत नाम/खाता धारी के नाम से भूमि संबंधित रिकॉर्ड जैसे खेसरा संख्या, जमीन  जमाबंदी पंजी, खेत का नक्शा आदि निकाल सकते हैं।

Q. बिहार रैयत नाम से किसान भूमि की जमाबंदी अधिकार अभिलेख संबंधित रिकॉर्ड को क्या प्राप्त कर सकते हैं?

Ans.जी हां आप लोग बिहार रैयत नाम से भूमि की जवांडिया अधिकार अभिलेख संबंधी रिपोर्ट को प्राप्त कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *