Meter Kiske Name se Hai:- आपके घर या व्यवसाय क्षेत्र में बिजली का इस्तेमाल होता होगा और इसके लिए जरूर आपने बिजली मीटर का इस्तेमाल किया गया होगा। मगर क्या आपको पता है कि बिजली मीटर किसके नाम पर है? अगर आपका जवाब नहीं है, तो आज के इस लेख में मीटर का नाम कैसे चेक करें? के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। हमने आपको कुछ ऐसे सरल निर्देशों के बारे में बताया है जिनका घर बैठे आदेश अनुसार पालन करते हुए आप अपने घर के मीटर से जुड़े व्यक्ति का नाम पता कर सकते है।
किसी भी घर में बिजली मीटर एक ऐसा यंत्र है जो बिजली के उपयोग को मापने का कार्य करता है। बिजली मीटर के आधार पर किसी भी घर में बिजली बिल भेजा जाता है। मगर घर का मीटर किसके नाम पर है यह जानना आवश्यक है। इस वजह से मीटर का नाम कैसे चेक करें (Meter Ka Name Kaise Check Kare) से जुड़े कुछ निर्देश नीचे दिए गए है, जिनका आपको आदेश अनुसार पालन करना होगा।
Meter Kiske Name Se Hai 2024 – Overview
दस्तावेज का नाम | Meter ka Name Kaise Check Kare |
डिपार्टमेंट | बिजली विभाग |
राज्य | भारत के सभी राज्य के लिए |
कैसे चेक करे | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया से |
आधिकारिक वेबसाइट | आपके विद्युत वितरण संभाग की वेबसाइट |
उद्देश्य | बिजली मीटर किसके नाम पर है पता करने के लिए |
Also Read: बिजली बिल में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
मीटर का नाम कैसे चेक करें | Meter Ka Name Kaise Check Kare
मीटर का नाम चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा :–
- अपना अकाउंट नंबर पता करें:- सबसे पहले आपको अपने बिजली मीटर का अकाउंट नंबर पता करना होगा। आप इस नंबर को अपने पुराने बिजली बिल से पता कर सकते है। इसके अलावा आप अपने इलाके के विद्युत वितरण संभाग के कार्यालय में जाकर अपना अकाउंट नंबर पता कर सकते है। अगर इन दोनों तरीके से आप अपना बिजली अकाउंट नंबर नहीं पता कर पा रहे है, तो 1912 पर कॉल करके आप अपने बिजली अकाउंट नंबर को पता कर सकते है।
- बिजली बिल एप्लीकेशन:- आज ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करने के लिए विभिन्न एप्लीकेशन आ चुके है। आप ऐसे किसी भी एप्लीकेशन को निशुल्क गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। उदाहरण के रूप में – आप Phone Pay App को इंस्टॉल करें और उस एप्लीकेशन में इलेक्ट्रिसिटी विकल्प पर जाएं। वहां आपको अपना बिजली अकाउंट नंबर लिखना है। इसके अलावा आप अपने विद्युत वितरण संभाग के अधिकारिक वेबसाइट या एप्लीकेशन पर जा सकते हैं और वहां अपना बिजली अकाउंट नंबर लिखकर सबमिट कर सकते है।
- आपका बिजली बिल ओपन हो जाएगा:- अब आपके समक्ष एक नया बिजली बिल पेज ओपन हो जाएगा। ऑनलाइन बिजली बिल पर उस व्यक्ति का नाम लिखा गया होगा जिसके नाम पर बिजली मीटर स्थापित किया गया है। हर घर में बिजली बिल जिसके नाम पर आता है उसी के नाम पर बिजली मीटर स्थापित होता है।
आप अपना बिजली बिल किसी ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करने वाले एप्लीकेशन या अपने विद्युत वितरण संभाग के अधिकारिक वेबसाइट से पता कर सकते है। आपको बिजली बिल की राशि और बिजली मीटर से जुड़े व्यक्ति का नाम बिजली बिल पर मिल जाएगा।
बिजली मीटर से बिजली खपत कैसे चेक करें?
अगर आप पावर मीटर में बिजली का यूनिट देखना चाहते है, तो आपको पहले बिजली मीटर के बारे में समझना होगा। आज से 15 – 20 साल पहले एक इलेक्ट्रोमैटिक बिजली मीटर का इस्तेमाल किया जाता था। उस बिजली मीटर में एक लाल रंग का लाइट जलते रहता था जितनी दफा वह लाइट जलता था हर बार एक अंक उस बिजली मीटर में नोट किया जाता था। उस बिजली मीटर में नोट हुए अंक के आधार पर बिजली बिल बनाया जाता था। मगर वर्तमान समय में इस तरह का बिजली मीटर बहुत ही कम इस्तेमाल किया जा रहा है।
आज ज्यादातर घरों में डिस्प्ले वाले इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल बिजली मीटर का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक आधुनिक डिजिटल मीटर होता है जिसमें एक डिजिटल पट्टी दिखाई देती है और वहां खर्च हुए किलोवॉट को अंक में लिखा गया होता है। आपके घर में अगर इस तरह का डिजिटल इलेक्ट्रिक मीटर लगा हुआ है तो आपको उस हरे रंग की पट्टी पर कुछ अंक लिखे हुए दिखाई देते होंगे वह अंक निर्धारित बीते समय में इस्तेमाल हुए बिजली खपत को दर्शाता है।
उस पर जितनी संख्या लिखी होती है वह किलोवाट को दर्शाता है। उसे यूनिट में परिवर्तित करके आप अपने बिजली बिल की गिनती कर सकते है। इस तरह आप अपने घर में लगे बिजली मीटर को खुद देख सकते है और समझ सकते है।
Also Read: स्मार्ट मीटर का बैलेंस कैसे चेक करे?
FAQ’s Meter Kiske Name Se Hai
Q. बिजली मीटर का नाम कैसे चेक करें?
बिजली मीटर का नाम ऑनलाइन विद्युत वितरण संभाग के अधिकारिक वेबसाइट और एप्लीकेशन के द्वारा चेक किया जा सकता है।
Q. बिजली अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
बिजली अकाउंट नंबर को पता करने के लिए अपने पुराने बिजली बिल को देखे, अपने विद्युत वितरण संभाग से संपर्क करें या 1912 पर कॉल करें।
Q. अपने राज्य का बिजली कनेक्शन लिस्ट कैसे देखें?
अपने राज्य का बिजली कनेक्शन लिस्ट देखने के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अथवा अपने विद्युत वितरण संभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Q. अपने घर का मीटर कैसे चेक करें?
अगर आप अपने घर में आधुनिक बिजली मीटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बिजली मीटर पर कुछ संख्या देखने को मिलेगी जिसे यूनिट में परिवर्तित करके आप बिजली बिल पता कर सकते है।
Q. मीटर चार्ज कितना होता है?
मीटर चार्ज अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग निर्धारित किया गया है बिहार राज्य में 0 से 50 यूनिट बिजली पर ₹3.65 पैसे प्रति यूनिट की दर निर्धारित किया गया है। अगर आप 100 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करते है तो ₹5.60 पैसे प्रति यूनिट के दर से बिजली बिल बनता है।