PGVCL Bill Check:- जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में भारत के सभी राज्यों में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों ने अपने कस्टमर के लिए ऑनलाइन बिजली चेक करने का पोर्टल लांच किया है जिसके माध्यम से वह अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं और साथ में उसका भुगतान भी ताकि कस्टमर को विद्युत केंद्र के दफ्तर के चक्कर लगाना पड़े जिससे समय की बचत भी हो I ऐसे में अगर आप गुजरात में रहते हैं और आप ने पश्चिमी गुजरात से बिजली कनेक्शन लिया है और आप बिजली का बिल चेक करना चाहते हैं और साथ में उसका भुगतान भी लेकिन उसकी प्रक्रिया के बारे में आप कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-
PGVCL Bijli Bill Check 2023
आर्टिकल का प्रकार | बिजली बिल |
आर्टिकल का नाम | दक्षिण गुजरात बिजली बिल चेक |
साल | 2023 |
कौन चेक कर सकता है | गुजरात के रहने वाले नागरिक |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | PGVCL |
PGVCL Bijli Bill Check
PGVCL Bijli Bill Check चेक कैसे करेंगे तो हम आपको बता देंगे इसके लिए आपको उसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां पर आपको बिजली बिल चेक करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक कर कर आप आसानी से अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं I
Paschim Gujarat Vij Company Ltd.
Pachim Gujarat Vij Company Ltd गुजरात की एक जानी-मानी बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी है यह गुजरात के विभिन्न राज्यों में बिजली पहुंचाने का काम करती है I ऐसे में अगर आपने यहां से बिजली कनेक्शन लिया है तो आप आसानी से बिजली बिल चेक और भुगतान कर सकते हैं I
पश्चिम गुजरात जिला सूची
पश्चिमी एक गुजरात में कितने जिले हैं अगर उसके बारे में आप नहीं जानते हैं तो उसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं-
- अमरेली जिला
- भावनगर जिला
- बोटाद जिला
- देवभूमि द्वारका जिला
- गिर सोमनाथ जिला
- जामनगर जिला
- जूनागढ़ जिला
- मोरबी जिला
- पोरबंदर जिला
- राजकोट जिला
- सुरेंद्रनगर जिला
PGVCL Bill Check कैसे करें
PGVCL Bill Check करना आसान है उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं –
- सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करें
- अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप को online l Payment का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
- अब आपके सामने अब आपकी स्क्रीन पर PGVCL ONLINE BILL PAYMENT SYSTEM पेज ओपन होगा
- यहां पर आपको बिजली चेक करने के कई विकल्प दिखाई पड़ेंगे उनमें से किसी एक पर आप क्लिक करेंगे उदाहरण के लिए मैं आपको Quick Electricity Bill Payment पर क्लिक कर दिया
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपना कंज्यूमर नंबर पर कैप्चा कोड डालना होगा
- अब आपको Check Consumer Number के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- जिसके बाद आपको नीचे की तरफ में एक कंटिन्यू का बटन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
- अब आपके सामने आपके इलेक्ट्रिसिटी बिल का पूरा विवरण आ जाएगा जहां पर आपको लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा कि आप का बिजली बिल कितना इस महीने आया है और आपने लास्ट का बिजली बिल पेमेंट किया था उससे संबंधित जानकारी यहां पर उपलब्ध रहेगी
PGVCL Bill Payment कैसे करें
- सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करें
- अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप को online l Payment का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
- अब आपके सामने अब आपकी स्क्रीन पर PGVCL ONLINE BILL PAYMENT SYSTEM पेज ओपन होगा
- यहां पर आपको बिजली चेक करने के कई विकल्प दिखाई पड़ेंगे उनमें से किसी एक पर आप क्लिक करेंगे उदाहरण के लिए मैंने Quick Electricity Bill Payment के ऑप्शन क्लिक किया है
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपना कंज्यूमर नंबर पर कैप्चा कोड डालना होगा
- अब आपको Check Consumer Number के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- जिसके बाद आपको नीचे की तरफ में एक कंटिन्यू का बटन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
- अब आपके सामने आपके इलेक्ट्रिसिटी बिल का पूरा विवरण आ जाएगा जहां पर आपको लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा कि आप का बिजली बिल कितना इस महीने आया है और आपने लास्ट का बिजली बिल पेमेंट किया था उससे संबंधित जानकारी यहां पर उपलब्ध रहेगी
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी यहां पर डालना होगा और नीचे की तरफ Payment via Billdesk के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
- जिसके बाद आपके सामने हैं पेमेंट पेज ओपन होगा जहां आपको विभिन्न तरीके से पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उनमें से किसी एक का चयन कर लेंगे और आप अपना पेमेंट यहां पर कर देंगे उसके बाद आप रसीद भी डाउनलोड कर लीजिए ताकि इस बात का प्रमाण है कि आपने बिजली बिल पेमेंट किया था I
FAQ’ PGVCL Bill Check
Q.PGvcl क्या है
Ans. गुजरात राज्य में बिजली वितरण और डिस्ट्रीब्यूशन की देख करने वाली कंपनी पीजीवीसीएल है यह मुख्य तौर पर पश्चिमी गुजरात के 12 जिलों में बिजली पहुंचाने का काम करती है I
Q .PGVCL Full Form क्या है?
Ans.PGVCL Full Form है Paschim Gujarat Vij Company Limited. हिंदी में इसका पूरा नाम पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड है।
Q.गुजरात में कौन से एरिया में पीजीवीसीएल बिजली वितरण करती है?
Ans.गुजरात के टोटल 12 जिलो में PGVCL कंपनी बिजली सप्लाई करने का काम करती है करती है। उन सभी 12 जिलों का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं
- Porbandar,
- Jamnagar,
- Surendranagar,
- Rajkot,
- Devbhumi
- Dwarka,
- Bhuj,
- Morbi,
- Junagadh,
- Gir Somnath,
- Amreli,
- Bhavnagar
- Botad.