Punjab Bijli Bill Check Online: पंजाब में रहने वाले लोगों के लिए सरकार ने बिजली बिल चेक करने के लिए ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया है | जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना बिजली बिल ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकता है | इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Punjab Bijli Bill Check Online कैसे करेंगे उसके पूरी प्रक्रिया का विवरण देंगे आइए जानते हैं-
पंजाब बिजली बिल चेक करने के लिए जरूरी चीजें?
पंजाब बिजली बिल चेक करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक चीजें आपके पास होनी चाहिए तभी जाकर आप ऑनलाइन तरीके से पंजाब बिजली बिल चेक कर सकते हैं
● उपभोक्ता संख्या (Consumer ID)
● मोबाइल डिवाइस
● इंटरनेट कनेक्शन
पंजाब बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें 2024 | Punjab Bijli Bill Online Check
पंजाब बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करेंगे तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको पंजाब बिजली विभाग के ऑफिशल वेबसाइट PSPCL पर विजिट करना होगा यहां पर आप अपना बिजली बिल चेक भी कर सकते हैं और चाहे तो उसका पेमेंट यहीं पर कर सकते हैं इस पोर्टल को पंजाब के विद्युत विभाग के द्वारा लांच किया गया था कि राज्य के बिजली व्यक्ति अपना बिजली बिल घर बैठे आसानी से चेक कर सके ताकि बिजली दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत ना पड़े इससे उनका समय भी बचेगा |
Also Read: आखिर बिजली बिल ज्यादा क्यों आता है। जानिए बिजली बिल को कैसे कम करें
पंजाब PSPCL वेबसाइट से बिल कैसे चेक करें?
● सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल पोर्टल https://billpayment.pspcl.in/ पर क्लिक करेंगे
● अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको उपभोक्ता नंबर दर्ज करके नीचे view Bill पर क्लिक कर देना है।
● जिसके बाद बिल का पूरा विवरण आ जाएगा और आप चाहे तो इसका भुगतान भी कर सकते हैं क्योंकि हां पर भुगतान करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है
● इस तरीके से आप PSPCL वेबसाइट से बिल चेक कर सकते हैं |
Paytm से पंजाब बिजली बिल कैसे चेक करें?
● सबसे पहले आप अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप को ओपन करेंगे और अगर नहीं है तो उसे डाउनलोड कर लीजिए
● ओपन करने के बाद आपको यहां पर कई प्रकार के विकल्प दिखाई पड़ेंगे जिनमें आप
● Recharge & bill Pay पर क्लिक करना है
● अब आपके सामने इलेक्ट्रिसिटी का एक विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे
● जहां पर आप से उपभोक्ता नंबर और बिजली कंपनी का नाम पूछा जाएगा जिसका चयन करेंगे
● जिसके बाद आप Proceeds ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
● आपके सामने बिजली बिल संबंधित पूरा विवरण आ जाएगा
● इस तरीके से आप पेटीएम से बिजली पंजाब बिजली बिल चेक कर सकते हैं
गूगल पे से पंजाब बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?
● सर्वप्रथम आपको मोबाइल में गूगले पे एप्प को ओपन करना है।
● अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको बिल नाम का एक विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे
● जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर , Post Post Bill, Electrocity इत्यादि का विकल्प आएगा इसमें आपको इलेक्ट्रिसिटी का चयन करना है
● अब एक नए पेज में पहुंच जाएंगे यहां पर आपको अपना उपभोक्ता नंबर और बिजली कंपनी का चयन करना होगा
● जिसके बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करेंगे |
● इस तरीके से आप पंजाब बिजली बिल गूगल पेमेंट एप से चेक कर सकते है |
Also Read: पुराना बिजली बिल कैसे देखे?
FAQ’s: Punjab Bijli Bill Online Check Kaise Karen
Q. पंजाब में बिजली का रेट क्या है ?
Ans.पंजाब सरकार द्वारा जारी नए आंकडे के अनुसार 7 से 50 किलोवाट कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट तक के लिए 4.64 रुपये से घटाकर 5.34 रुपये, 100 से 300 यूनिट तक के लिए 6.50 रुपये से बढ़ाकर 7.15 रुपये और 300 से ज्यादा यूनिट के लिए बिजली रेट 7.50 रुपये से बढ़ाकर 7.75 रुपये कर दिया गया है.
Q. पंजाब बिजली बिल चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
Ans. पंजाब बिजली बिल चेक करने का ऑफिसियल वेबसाइट https://pspcl.in/ है. जहां से आप अपना बिजली बिल आसानी से चेक कर सकते हैं और चाहे तो पेमेंट भी कर सकते हैं |